Unique Bank: यहां केवल महिलाओं का है राज, कोई भी खाता डिफॉल्टर नहीं, गांव वाले मानते हैं बेटियां


कृष्ण शेखावत.

झुंझुनूं. आपने बैंकों के बारे में बहुत कुछ सुना होगा. लेकिन हम आपको आज एक ऐसे बैंक की तीन अनोखी शाखाओं (Unique Banks) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां केवल महिलाओं का ही राज (Women Dominance) है. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) यानी बीआरकेजीबी (BRKGB) की झुंझुनूं जिले (Jhunjhunu District) की तीन शाखाओं को केवल महिला स्टाफ ही संचालित कर रही हैं. बड़ी बात यह है कि ये शाखायें काफी बेहतर बिजनेस कर रही हैं. बैंक में एक भी खाता एनपीए (NPA) नहीं है. इसकी बदौलत ये बैंक न केवल फेमस हो रहे हैं बल्कि इन बैंकों के स्टाफ को इन गांवों के लोग बेटियों का दर्जा देते हैं. इन बैंकों में आने वाली महिलाओं का कहना है कि यहां आकर उन्हें बैंक जैसा नहीं बल्कि घर जैसा महसूस होता है.

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने पिछले वर्ष नवाचार करते हुए 18 मार्च से जिले की 3 शाखाओं बख्तावरपुरा, पातुसरी और कारी में सभी पदों पर केवल महिलाओं को पदस्थापित कर यहां महिला शाखा की स्थापना की थी. ऐसा करने वाला यह राजस्थान में पहला बैंक है. इन शाखाओं की ग्राहक भी केवल महिलायें ही हैं. यानी महिलायें ही बैंक संचालित हैं और ग्राहक भी केवल महिलायें हैं.

ग्रामीण महिलाएं वित्तीय प्रबंधन में काफी होशियार होती हैं
बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा महिला शाखा की स्थापना का उद्देश्य बताते हुए कहते हैं कि “ग्रामीण महिलाएं वित्तीय प्रबंधन में काफी होशियार होती हैं. इसी को बढ़ावा देने के लिए जिले में महिला शाखाओं की शुरुआत की गई है ताकि ग्रामीण महिलाएं बैंक आने में संकोच नहीं करें और बैंकिंग से जुड़ें”. खास बात यह है कि इन तीनों बैंकों ने अच्छा व्यवसाय कर आस-पास की कई शाखाओं को मात दे दी है.

तीनों शाखाओं का यह रहा बिजनेस
बख्तावरपुरा शाखा ने जहां 5949 ग्राहकों के साथ 56.7 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है. वहीं पातुसरी महिला शाखा ने 4716 ग्राहकों के साथ 26.25 करोड़ रुपये और कारी शाखा ने 4220 ग्राहकों के साथ 33.07 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है. इन सभी शाखाओं का एनपीए शून्य है. इन बैंकों की महिला कर्मचारी और अधिकारी गांव की महिलाओं को समय पर ऋण चुकता करने के निर्देश देती रहती हैं.

ग्राहक स्टाफ को बेटियों की तरह ही मानते हैं
बीआरकेजीबी की पातुसरी शाखा की प्रबंधक नीतू बताती हैं कि बैंक शाखा के उद्घाटन के वक्त भी यहां पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने मौजूद रहते हुए इस पहल का स्वागत किया था. वहीं बख्तावरपुरा शाखा की प्रबंधक पल्लवी के मुताबिक शाखा के ग्राहक उन्हें बेटियों की तरह ही मानते हैं. उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देते. अपने अनुभव साझा करते हुए कारी शाखा की प्रबंधक सुभिता बुगालिया बताती हैं कि यहां पुरुष और महिला दोनों ग्राहक आते हैं. पुरुष ग्राहकों द्वारा भी बहुत सहयोग और सराहना मिलती है.

बैंक यह अनूठा कदम भी उठा चुका है
कारी गांव के पूर्व सरपंच और बीआरकेजीबी के ग्राहक धर्मवीर माठ बताते हैं कि सभी ग्रामीण बीआरकेजीबी की इस पहल से बहुत खुश हैं. महिला स्टाफ के आत्मीय और सहयोगपूर्ण व्यवहार से हजारों की संख्या में ग्राहक इन शाखाओं से जुड़े हैं. बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि महिला दिवस पर महिलाओं में भारतीय संस्कृति और संस्कारों को मजबूत बनाने और पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से बैंक की ओर से अपने सास-ससुर और वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करने वाली महिला ग्राहकों को सम्मानित भी किया गया था.

आपके शहर से (झुंझुनूं)

  • Unique Bank: यहां केवल महिलाओं का है राज, कोई भी खाता डिफॉल्टर नहीं, गांव वाले मानते हैं बेटियां

    Unique Bank: यहां केवल महिलाओं का है राज, कोई भी खाता डिफॉल्टर नहीं, गांव वाले मानते हैं बेटियां

  • Unique Marriage: न बैंड बाजा और न ही बाराती, महज 17 मिनट में हुई शादी, जानिये सबकुछ

    Unique Marriage: न बैंड बाजा और न ही बाराती, महज 17 मिनट में हुई शादी, जानिये सबकुछ

  • शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन ने पति के साथ किया ऐसा कांड, सदमे में आ गया परिवार

    शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन ने पति के साथ किया ऐसा कांड, सदमे में आ गया परिवार

  • पुलिस कांस्टेबल चला रहा था वाहन चोर गैंग, रेकी कर करवाता था वारदातें, रेप केस में जा चुका है जेल

    पुलिस कांस्टेबल चला रहा था वाहन चोर गैंग, रेकी कर करवाता था वारदातें, रेप केस में जा चुका है जेल

  • गहलोत का दिल्ली दौरा: 3 राज्यों के कांग्रेस उम्मीदवारों की राजस्थान में बाड़ेबंदी की तैयारी!

    गहलोत का दिल्ली दौरा: 3 राज्यों के कांग्रेस उम्मीदवारों की राजस्थान में बाड़ेबंदी की तैयारी!

  • REET Level 1 Cut off List: रीट लेवल 1 की कट ऑफ लिस्ट जारी, यहां करें चेक

    REET Level 1 Cut off List: रीट लेवल 1 की कट ऑफ लिस्ट जारी, यहां करें चेक

  • शादी के 20 दिन बाद दुल्हन ने खोला बड़ा राज़, सुनकर पति आया सदमे में, सीधा पहुंचा पुलिस के पास

    शादी के 20 दिन बाद दुल्हन ने खोला बड़ा राज़, सुनकर पति आया सदमे में, सीधा पहुंचा पुलिस के पास

  • देश की अनोखी नदी जिसका नहीं होता सागर में संगम, मीठे से खारा हो जाता है पानी

    देश की अनोखी नदी जिसका नहीं होता सागर में संगम, मीठे से खारा हो जाता है पानी

  • 15 साल की छात्रा के कातिल टीचर की ये थी खौफनाक साजिश, 5 दिन से कर रहा था मेकअप की प्रैक्टिस

    15 साल की छात्रा के कातिल टीचर की ये थी खौफनाक साजिश, 5 दिन से कर रहा था मेकअप की प्रैक्टिस

  • Indian Railways: उदयपुर से दिल्ली फिर चलेगी Humsafar Express, देखें पूरा टाइम टेबल और रूट चार्ट

    Indian Railways: उदयपुर से दिल्ली फिर चलेगी Humsafar Express, देखें पूरा टाइम टेबल और रूट चार्ट

  • Unique Couple: पत्नी कांस्टेबल, पति ड्रग्स तस्कर, स्नैक कैचर बनकर पुलिस को बना रहा था बेवकूफ

    Unique Couple: पत्नी कांस्टेबल, पति ड्रग्स तस्कर, स्नैक कैचर बनकर पुलिस को बना रहा था बेवकूफ

Tags: Bank news, Jhunjhunu news, Rajasthan latest news, Rajasthan news



Source link

Enable Notifications OK No thanks