यूपी: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का समय बदला, अब सुबह सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी पढ़ाई


अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 09 Apr 2022 06:42 PM IST

सार

यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षाओं का समय बदल गया है। अब यहां सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षाएं चलेंगी।

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे के बीच पढ़ाई होगी। हालांकि शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक दोपहर 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस आशय का आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार मान्यता प्राप्त विद्यालयों में समय का निर्धारण करने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति अधिकृत होगी।

गौरतलब है कि अभी तक परिषदीय स्कूल सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 के बीच संचालित हो रहे थे।

विस्तार

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे के बीच पढ़ाई होगी। हालांकि शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक दोपहर 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस आशय का आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार मान्यता प्राप्त विद्यालयों में समय का निर्धारण करने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति अधिकृत होगी।

गौरतलब है कि अभी तक परिषदीय स्कूल सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 के बीच संचालित हो रहे थे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks