UP Board Result 2022 Date: जल्द खत्म होगा यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट


UP Board Class 10, 12 Result 2022: यूपी बोर्ड के 47 लाख से ज्यादा छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board Result 2022) जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। कॉपियों का मूल्यांकन सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया है। हर मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ लगा है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। कॉपी चेक करने वाले एग्जामिनर को बिना मोबाइल के ही एंट्री दी गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मई के आखिरी या जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट (UP Board Class 10, 12 Result 2022) की घोषणा कर दी जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी रिजल्ट जारी करने से पहले उसकी तारीख की घोषणा होगी।

10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर आसानी से चेक किया जा सकेगा। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा। इस साल मार्च-अप्रैल में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल 2022 तक चली थी। कुल 51,92,689 छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, लगभग 4 लाख उम्‍मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी थी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में 47,75,749 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए, इसमें 10वीं कक्षा में 25,25,007 स्टूडेंट शामिल हुए थे। 12वीं कक्षा की बात करें तो इसमें 22,50,742 स्टूडेंट शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि पिछले साल परीक्षाओं को रद्द करने के बाद बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया था। ऐसा पहली बार हुआ था जब यूपी बोर्ड ने बिना परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की थी।

List Of Prime Ministers Of India: आजादी से लेकर अब तक ये हैं भारत के 14 प्रधानमंत्री

Source link

Enable Notifications OK No thanks