Up Board Results 2022: करीब 3 लाख छात्रों ने छोड़ दी थी 10वीं की परीक्षा, जानें कब आ सकता है रिजल्ट


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) द्वारा जल्द ही यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Results 2022) जारी हो सकता है। करीब 47 लाख छात्रों को अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड नतीजे अपने ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जारी करेगा। छात्र रोल नंबर और स्कूल कोड की मदद से रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके साथ ही यूपी बोर्ड इस बार रिजल्ट ईमेल के जरिए भेजने की तैयारी भी कर रहा है।

10वीं की परीक्षा में 3 लाख छात्र रहे अनुपस्थित

इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा के लिए 25 लाख छात्र पहुंचे जबकि 28 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। करीब 3 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी थी। अगर बात 12वीं की हो तो इस साल 23 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी कुल 51 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन 47 लाख छात्र ही परीक्षा के दिन उपस्थित रहे।

मार्कशीट में मौजूद होंगे ये डिटेल्स

रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट में छात्रों के मार्क्स के अलावा छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जिला या स्कूल कोड, रोल नंबर, ग्रुप कोड, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, कुल मार्क्स, ग्रेड, डिवीजन और क्वालीफाइंग स्टेटस जैसी डिटेल्स मौजूद होंगी। इस बार एसएमएस के जरिए रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर पर भेज पाएंगे सुझाव
रिजल्ट (UPMSP Results 2022) के बाद या उससे पहले अक्सर छात्रों और उनके अभिभावक के मन में कई सवाल और कई दुविधाएं होती है जिन्हें दूर करने का प्रयास बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए यूपी बोर्ड ने चार निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
1- 1800-180-5310
2- 1800-180-5312
3- 1800-180-6607
4- 1800-180-6608

पास होने के लिए जरूरी हैं इतने नंबर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जून के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। छात्र ध्यान दें कि परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंको की आवश्यकता होगी। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले को फेल घोषित किया जाएगा।

Top 10 Engineering Colleges in India: ये हैं भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

Source link

Enable Notifications OK No thanks