UP Chunav 2022: चंद्रशेखर आजाद बोले- योगी क्रूर शासक, गोरखपुर की धरती को सामंतवाद से मुक्त कराने आ रहा हूं


अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 30 Jan 2022 03:23 PM IST

सार

चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्रूर शासक करार दिया है। उन्होंने कहा कि योगी को हराकर गोरखपुर से बहुजन मुक्ति का इंकलाब होगा।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद।
– फोटो : Agency

ख़बर सुनें

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्रूर शासक बताया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गोरखपुर की धरती को सामंतवादी क्रूर शासक से मुक्त कराने आ रहा हूं। यहीं से बहुजन मुक्ति का इंकलाब होगा। गुलामी की बेड़ियां काटकर नई बहुजन क्रांति का आगाज होगा। ये लड़ाई अब शासक बनाम जनता की है। आज ओर कल दो दिन गोरखपुर रहूंगा। जय भीम, जय मंडल।

चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। वह भाजपा पर दलितों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते रहे हैं।

विस्तार

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्रूर शासक बताया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गोरखपुर की धरती को सामंतवादी क्रूर शासक से मुक्त कराने आ रहा हूं। यहीं से बहुजन मुक्ति का इंकलाब होगा। गुलामी की बेड़ियां काटकर नई बहुजन क्रांति का आगाज होगा। ये लड़ाई अब शासक बनाम जनता की है। आज ओर कल दो दिन गोरखपुर रहूंगा। जय भीम, जय मंडल।

चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। वह भाजपा पर दलितों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते रहे हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks