UP Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की पांचवीं सूची, सीएम योगी के खिलाफ विजय कुमार को उतारा


अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sat, 29 Jan 2022 10:53 PM IST

सार

आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। विजय कुमार श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से प्रत्याशी बनाया है। 

आप प्रभारी संजय सिंह
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इसमें 40 प्रत्याशियों के नाम हैं। पार्टी ने विजय कुमार श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से प्रत्याशी बनाया है। सूची में 15 सामान्य, तीन मुस्लिम, दस ओबीसी, 11 एससी और एक एसटी प्रत्याशी को टिकट दिया गया है। 

पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष सभाजीत सिंह की मौजूदगी में सूची जारी की। इनमें अवध क्षेत्र में बाराबंकी से प्रदीप सिंह वर्मा, जैदपुर से भागीरथ गौतम, अयोध्या से शुभम श्रीवास्तव, तिलोई से अमरनाथ पांडेय, बहराइच सदर से रजत चौरसिया और पयागपुर से सनीश मणि मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है। उतरौला से मुस्तकीम, निघासन से हरीश वर्मा,  भिनगा से सुनील कुमार चौधरी, लहरपुर से संतोष कुमार सक्सेना व महमूदाबाद से राजकुमार पोरवाल को टिकट दिया गया है।

विस्तार

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इसमें 40 प्रत्याशियों के नाम हैं। पार्टी ने विजय कुमार श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से प्रत्याशी बनाया है। सूची में 15 सामान्य, तीन मुस्लिम, दस ओबीसी, 11 एससी और एक एसटी प्रत्याशी को टिकट दिया गया है। 

पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष सभाजीत सिंह की मौजूदगी में सूची जारी की। इनमें अवध क्षेत्र में बाराबंकी से प्रदीप सिंह वर्मा, जैदपुर से भागीरथ गौतम, अयोध्या से शुभम श्रीवास्तव, तिलोई से अमरनाथ पांडेय, बहराइच सदर से रजत चौरसिया और पयागपुर से सनीश मणि मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है। उतरौला से मुस्तकीम, निघासन से हरीश वर्मा,  भिनगा से सुनील कुमार चौधरी, लहरपुर से संतोष कुमार सक्सेना व महमूदाबाद से राजकुमार पोरवाल को टिकट दिया गया है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks