UP Chunav 2022: वाराणसी में पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को क्या दिया संदेश, जानिए भाषण की मुख्य बातें


सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में 20 हजार से ज्यादा बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया। 
 

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आठों विधानसभा के 20 हजार से ज्यादा बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का नाम बूथ विजय अभियान रखा गया था, जिसकी पीएम मोदी ने प्रशंसा की।

कहा कि कि बूथ विजय सम्मेलन से हमें संकल्प लेकर जाना है कि हमें अपना बूथ हर हाल में जीतना है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता देश के लिए काम करते हैं, अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर काम करते हैं। हम सभी के लिए हमेशा से व्यक्ति से ऊपर दल और दल से ऊपर देश रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम चुनाव जीतते हैं लेकिन साथ ही लोगों का दिल भी जीतते हैं। हम सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं। ये एक-दो दिन का रिहर्सल नहीं, एक दो साल का कोर्स नहीं है, बल्कि सेवा एक महायज्ञ है, जो जीवन की आखिरी सांस तक अनवरत चलते रहना चाहिए।

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं हर घर तक नहीं पहुंच सकता। ऐसे में आप लोग मतदान के लिए जागरण चलाएं। कोई ऐसा दरवाजा न हो जिसे हम न खटखटाएं। हमें खुद के साथ ही अन्य लोगों को भी संकल्प दिलाना है कि पहले मतदान और फिर जलपान।

आप लोग काशी के एक-एक घर जाकर मेरा प्रणाम पहुंचाइए। उन सबको कहिए कि मोदी जी तो नहीं आ पाए, लेकिन उनका प्रणाम पहुंचाने आया हूं। जैसे आप लोगों ने 2014, 2017 और 2019 में साथ दिया वैसे ही 2022 में भी आप सबके सहयोग की कामना है। 

पीएम ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव के आखिरी दिन तक आराम नहीं करता। जो भूमिका मिलती है उसमें जी जान लगा देते हैं। मेरा वर्षों  का अनुभव है कि पार्टी का आदेश वैसे तो समाज और देश के हितों के दृष्टि से होता है, उससे सीखने को मिलता है। मुझ जैसे कार्यकर्ता को पार्टी ने बनारस का भेजा तो यहीं का होकर रह गया। काशी की सेवा का महादेव और मां गंगा के चरणों में बैठने का पुण्य मिला यह पार्टी ने दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज प्यार काशी के घर-घर पूर्वांचल और प्रदेश में मिला है वह समर्थकों के कारण संभव हुआ है। मुझे आपने देश सेवा का जिम्मा दिया है।  मेरे प्रति जो प्यार भरोसा है उसका श्रेय आप सब कार्यकर्ता साथियों को जाता है। आप मेरे लिए ओपन यूनिवर्सिटी की तरह हैं। आप सबसे सीखता हूं। अपनी पार्टी को अपनी संपत्ति मानने वाले हमारा मुकाबला नहीं कर सकते।

पीएम ने कहा कि हम सेवा करने राजनीति में आए हैं। सेवा महायज्ञ है। शिवरात्रि में देश भर के लोग आएंगे। हमें इसी भाव से शिवरात्रि पर हर श्रद्धालु की सेवा करनी है। काशी भारत की संस्कृति की राजधानी रही है। बनारस बदल रहा है। काशी विश्वनाथ धाम आज हमारी पहचान बनकर खड़ा है। बाबा दरबार और मां गंगा जुड़ गए हैं। गंगा और घाट स्वच्छ हो रहे हैं। लोग कहते हैं कि एयरपोर्ट से शहर जल्दी पहुंचते हैं और यहां की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते हैं तो अच्छा लगता है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब ये घोर परिवारवादी सरकार में थे, तो यूपी के विकास के लिए, गरीबों के लिए हम जो भी काम लेकर आते थे, उसमें ये अड़ंगा लगा देते थे। लेकिन बीते पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने यूपी के विकास की पूरी ईमानदारी से कोशिश की है।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आठों विधानसभा के 20 हजार से ज्यादा बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का नाम बूथ विजय अभियान रखा गया था, जिसकी पीएम मोदी ने प्रशंसा की।

कहा कि कि बूथ विजय सम्मेलन से हमें संकल्प लेकर जाना है कि हमें अपना बूथ हर हाल में जीतना है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता देश के लिए काम करते हैं, अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर काम करते हैं। हम सभी के लिए हमेशा से व्यक्ति से ऊपर दल और दल से ऊपर देश रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम चुनाव जीतते हैं लेकिन साथ ही लोगों का दिल भी जीतते हैं। हम सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं। ये एक-दो दिन का रिहर्सल नहीं, एक दो साल का कोर्स नहीं है, बल्कि सेवा एक महायज्ञ है, जो जीवन की आखिरी सांस तक अनवरत चलते रहना चाहिए।



Source link

Enable Notifications OK No thanks