UP Election 2022: पांच साल में कोई 13 साल बढ़ा तो कोई दो साल कम हुआ, दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 19 विधायकों की उम्र में ‘घोटाला’


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 58 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। इन सीटों पर 2017 में जीते 46 विधायक फिर से मैदान में हैं। इन विधायकों में से 19 ऐसे हैं, जिनकी उम्र पिछले पांच साल में या तो ज्यादा बढ़ गई या काफी कम रह गई। दो विधायक तो ऐसे भी हैं जिनकी उम्र बढ़ने की जगह घट गई। देवबंद के विधायक ब्रिजेश सिंह रावत पांच साल में 13 साल तो रामपुर से चुनाव लड़ रहे आजम खान की उम्र पांच साल में 11 साल बढ़ गई है। आइए जानते हैं इन विधायकों और उनके उम्र में हुए इजाफे के बारे में…

2017 में रामपुर से जीते आजम खान इस वक्त सांसद हैं। सपा ने उन्हें फिर से विधानसभा चुनाव में रामपुर से उतारा है। 

देवबंद से भाजपा विधायक ब्रिजेश सिंह रावत की उम्र में पांच साल में 13 साल का इजाफा हुआ है।

कटरा सीट से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह 2017 में 36 साल के थे। अब वो घटकर 35 साल के हो गए हैं। 

मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा से जीते नवाब जान की उम्र पांच साल में बढ़ने की जगह घट गई। वो भी पूरे पांच साल। वो 2017 में 59 साल के थे अब घटकर 54 साल के हो गए हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks