UP Election : काशी में पीएम मोदी का रोड शो खत्म, बाबा विश्वनाथ मंदिर में की पूजा तो डमरू भी बजाया, देखें Video


वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अंतिम और सातवें चरण के लिए भाजपा और सपा समेत सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. वहीं, आज का दिन काशी के लिए बेहद खास रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र में न सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हुंकार भरी बल्कि अखिलेश यादव भी रोड शो करके अपने पक्ष में माहौल बनाने की कवायद कर रहे हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का ग्रैंड फिनाले वाराणसी में हो रहा है. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन करने के साथ काशी में प्रचार किया. वहीं, पीएम मोदी ने शाम को अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो करके दम दिखाया, जिसमें जनसैलाब उमड़ा. पीएम का यह रोड शो मालदहिया चौक से शुरू होकर कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग चौक, बाबा विश्वनाथ धाम, सोनारपुरा और अस्‍सी घाट होते हुए बीएचयू गेट पर पर खत्‍म हुआ. पीएम का रोड शो करीब 3.1 किलोमीटर लंबा था.

कल भी काशी में रहेंगे पीएम मोदी
यूपी चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में 2 दिन तक कैंप करेंगे. शुक्रवार को पीएम ने मिर्जापुर में प्रचार के बाद काशी में रोड शो के जरिए अपने गढ़ को बचाने के लिए हुंकार भरी. इस दौरान उनका रोड शो वाराणसी की कैंट, उत्‍तर और दक्षिण विधानसभा से होकर गुजरा. यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को भी वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह खजूरी में एक रैली करेंगे, जिसमें वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्रों की ग्रामीण जनता शामिल होगी.

बाबा विश्वनाथ से पीएम ने लिया आशीर्वाद
पीएम मोदी ने अपने रोड शो के दौरान बाबा विश्वनाथ में न सिर्फ पूजा अर्चना की बल्कि वहां मौजूद पुजारियों से भी बातचीत की. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर डमरू भी बजाया.

राहुल ने पीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाराणसी में प्रचार के दौरान भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 से पीएम हैं और उन्होंने रोजगार, दो करोड़ नौकरियां देने, किसानों की आय दोगुनी करने, काला धन मिटाने और 15 लाख रुपये देने की बात की थी, लेकिन अब चुनावों में वो रोजगार, नौकरी और किसानों की आय की बात क्यों नहीं करते हैं?

बहरहाल, यूपी में अब तक छह चरण का मतदान हो चुका है. जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. सातवें चरण में प्रदेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, अब तक 403 में से 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

  • UP Election : काशी में पीएम मोदी का रोड शो खत्म, बाबा विश्वनाथ मंदिर में की पूजा तो डमरू भी बजाया, देखें Video

    UP Election : काशी में पीएम मोदी का रोड शो खत्म, बाबा विश्वनाथ मंदिर में की पूजा तो डमरू भी बजाया, देखें Video

  • उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के रण के लिए काशी में नेताओं का डेरा, 9 जिलों की 54 सीटें दांव पर

    उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के रण के लिए काशी में नेताओं का डेरा, 9 जिलों की 54 सीटें दांव पर

  • UP Chunav 2022: पीएम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, काशी के लोग बोले- मोदी जैसा कोई नहीं, देखें Video

    UP Chunav 2022: पीएम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, काशी के लोग बोले- मोदी जैसा कोई नहीं, देखें Video

  • UP Election 2022: चाय की अड़ी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाई चौपाल, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

    UP Election 2022: चाय की अड़ी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाई चौपाल, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

  • UP Election 2022: मतदाताओं के लिए छात्राओं की खास मुहिम,इस खास तरीके से कर रही जागरूक

    UP Election 2022: मतदाताओं के लिए छात्राओं की खास मुहिम,इस खास तरीके से कर रही जागरूक

  • UP Election 2022: बनारस के पदम् गली में घूमती दिखीं प्रियंका गांधी, संगीत घराने के लोगों से की मुलाकात

    UP Election 2022: बनारस के पदम् गली में घूमती दिखीं प्रियंका गांधी, संगीत घराने के लोगों से की मुलाकात

  • UP Election: वाराणसी में गरजे राहुल गांधी, बोले- अब चुनाव में पीएम मोदी नौकरी और रोजगार की बात नहीं करते

    UP Election: वाराणसी में गरजे राहुल गांधी, बोले- अब चुनाव में पीएम मोदी नौकरी और रोजगार की बात नहीं करते

  • क्या है कबीर मठ और इससे जुड़ा पंथ, जो यूपी चुनावों में भी चर्चा में है

    क्या है कबीर मठ और इससे जुड़ा पंथ, जो यूपी चुनावों में भी चर्चा में है

  • UP Chunav: चंदौली में CM योगी बोले- माफिया अब खुली जीप में तमंचा लहराते नहीं, व्हीलचेयर पर कीड़े की तरह रेंगता है

    UP Chunav: चंदौली में CM योगी बोले- माफिया अब खुली जीप में तमंचा लहराते नहीं, व्हीलचेयर पर कीड़े की तरह रेंगता है

  • UP Election 2022: उत्तराखंड के CM धामी वाराणसी पहुंचे, PM की रैली से पहले नड्डा से की ये बातचीत

    UP Election 2022: उत्तराखंड के CM धामी वाराणसी पहुंचे, PM की रैली से पहले नड्डा से की ये बातचीत

  • UP Election: अंतिम चरण के लिए PM मोदी आज काशी में करेंगे भव्य रोड शो, भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

    UP Election: अंतिम चरण के लिए PM मोदी आज काशी में करेंगे भव्य रोड शो, भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

उत्तर प्रदेश

Tags: PM modi in Varanasi, Pm narendra modi, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections





Source link

Enable Notifications OK No thanks