UP: केशव प्रसाद मौर्य बोले- यूपी के लोगों को राशन की मिल रही डबल डोज, कांग्रेस पर कसा तंज


लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक बार कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो लाभार्थी तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं, लेकिन भाजपा सरकार में पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है. इसके साथ मौर्य ने उत्तर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल में आवास योजनाएं लागू की गईं, तो यह भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाती थीं.

इसके साथ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘डबल-इंजन’ की सरकार में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोगों को गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 के बीच प्रदेश में लोगों को 44 लाख आवास दिया गया. वहीं प्रदेश में 14 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2017 के पहले सपा की सरकार में कुल 18 हजार आवास का आवंटन किया गया था, लेकिन जब सपा की सरकार हटी तो आवासों का निर्माण ही नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आई तो पांच साल में लोगों को 44 लाख आवास उपलब्ध कराए गए. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में कुल 3 करोड़ लोगों को आवास की सुविधा मिली है.

महिला सशक्तीकरण का रखा ध्यान
मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में महिला सशक्तीकरण का ध्यान भी रखा गया. उन्होंने कहा कि घरों के स्वामित्व प्रमाणपत्र महिलाओं के नाम से या संयुक्त नाम से दिए गए हैं, साथ ही लोगों को शौचालय, मुफ्त बिजली कनेक्शन, मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है और पानी की पाइप लाइन लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रही है.

यूं अपने बचपन को किया याद
मौर्य ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि जब रात में पानी बरसता और छत से पानी टपकता था तो बांस की सीढ़ी लगाकर बिना छाते के खाद की बोरी से सिर ढंककर छत पर जाना पड़ता था. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कष्ट से देश के तीन करोड़ लोगों को मुक्ति दिलाई, जो बहुत बड़ी बात है.

राशन की मिल रही डबल डोज
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों के पास रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था. इसको ध्यान में रखते हुए मुफ्त राशन का वितरण शुरू किया गया. इसके माध्यम से पूरे देश में 244 लाख मीट्रिक टन खाद्यान राज्यों को आवंटित किया गया है, जिसे लोगों को बांटा जा रहा है. पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को और उत्तर प्रदेश में 14 करोड़ से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो लोगों को राशन की डबल डोज मिल रही है, साथ ही तेल, दाल और नमक भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी भी मुफ्त दी जा रही है. मौर्य ने कहा कि ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना के तहत पूरे देश में 10 फीसदी लोगों ने दूसरी जगह से राशन लिया है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

  • दिल्ली के जहांगीरपुरी में बवाल के बाद यूपी में अलर्ट, लखनऊ-मेरठ समेत सभी शहरों में सड़क पर उतरे अधिकारी

    दिल्ली के जहांगीरपुरी में बवाल के बाद यूपी में अलर्ट, लखनऊ-मेरठ समेत सभी शहरों में सड़क पर उतरे अधिकारी

  • Gorakhnath Temple Attack: हमले के आरोपी मुर्तजा पर लगा UAPA, जानें राहत मिलेगी या फिर बढ़ेगी मुश्किल

    Gorakhnath Temple Attack: हमले के आरोपी मुर्तजा पर लगा UAPA, जानें राहत मिलेगी या फिर बढ़ेगी मुश्किल

  • Anganwadi center: जल्द ही 'प्ले स्कूल' के रूप में नजर आएंगे आंगनबाड़ी केंद्र

    Anganwadi center: जल्द ही ‘प्ले स्कूल’ के रूप में नजर आएंगे आंगनबाड़ी केंद्र

  • UP: फतेहपुर में सिपाही ने पेश की मिसाल, बीच सड़क पर तड़प रही गर्भवती बंदरिया की ऐसे बचाई जान, जानें मामला

    UP: फतेहपुर में सिपाही ने पेश की मिसाल, बीच सड़क पर तड़प रही गर्भवती बंदरिया की ऐसे बचाई जान, जानें मामला

  • चंदौली: कृषक दुर्घटना मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने DM संजीव सिंह को जारी किया वारंट, जानें पूरा मामला

    चंदौली: कृषक दुर्घटना मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने DM संजीव सिंह को जारी किया वारंट, जानें पूरा मामला

  • ...जब प्रयागराज से दौड़ लगाते योगी से मिलने पहुंची काजल निषाद, CM ने किया सम्मानित

    …जब प्रयागराज से दौड़ लगाते योगी से मिलने पहुंची काजल निषाद, CM ने किया सम्मानित

  • गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा अब्बासी पर UAPA के तहत चलेगा केस, कोर्ट ने भेजा जेल

    गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा अब्बासी पर UAPA के तहत चलेगा केस, कोर्ट ने भेजा जेल

  • नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल के बच्चों पर Corona का अटैक, सीएम योगी ने जारी किए सख्त निर्देश

    नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल के बच्चों पर Corona का अटैक, सीएम योगी ने जारी किए सख्त निर्देश

  • इंटरनेट पर गुप्त रोग की दवा खोजना युवा को पड़ा भारी, पड़ गए लेने के देने

    इंटरनेट पर गुप्त रोग की दवा खोजना युवा को पड़ा भारी, पड़ गए लेने के देने

  • बीजेपी के घोषणापत्र को जमीन पर उतारने में जुटे सारे मंत्रालय, 18 से 22 अप्रैल तक सीएम योगी को देंगे प्रेजेंटेशन

    बीजेपी के घोषणापत्र को जमीन पर उतारने में जुटे सारे मंत्रालय, 18 से 22 अप्रैल तक सीएम योगी को देंगे प्रेजेंटेशन

उत्तर प्रदेश

Tags: Free Ration, Keshav prasad maurya, Pm narendra modi, Yogi adityanath



Source link

Enable Notifications OK No thanks