UPSC CGS Main 2022 Exam Date: यूपीएससी का नोटिस जारी, इस दिन होगी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा


संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा (UPSC Combined Geo Scientist Main exam 2022) 25 और 26 जून, 2022 को आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘अगर कोई उम्मीदवार भूवैज्ञानिक (Geologist), भूभौतिकीविद् (Geophysicist), रसायनज्ञ (Chemist), रसायन (Chemical) और जलविज्ञानी (Hydrogeologist) के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा के लिए अपने विषय का किसी एक या अधिक पेपर में उपस्थित होने में विफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी और लिखित परीक्षा का हिस्सा किसी भी उद्देश्य के लिए उसका मूल्यांकन और गणना नहीं की जाएगी।’ पेपर वाइज एग्जाम शेड्यूल नीचे देख सकते हैं।

यूपीएससी सीजीएस मेन 2022 एग्जाम शेड्यूल, यहां देखें

25 जून
सुबह: जियोलॉजी पेपर-I, केमिस्ट्री/केमिकल-पेपर-I, जियोफिजिक्स पेपर-I
दोपहर: जियोलॉजी पेपर-II, केमिस्ट्री/केमिकल-पेपर-II, जियोफिजिक्स पेपर-II

26 जून
सुबह: जियोलॉजी पेपर-III, केमिस्ट्री/केमिकल-पेपर-III, जियोफिजिक्स पेपर-III
दोपहर: जल विज्ञान

कहां और कब होगा मेन एग्जाम?
मुख्य परीक्षा भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और शिमला के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट – सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स
बता दें कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 20 फरवरी, 2022 को आयोजित की गई थी और परिणाम मार्च में घोषित किया गया था। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 192 पद भरे जाएंगे। कैटेगरी-1 में जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए के 100 पद, जियोफिजिस्ट ग्रुप ए के 50 पद, केमिस्ट ग्रुप ए के 20 पद शामिल हैं। जबकि कैटेगरी-2 में साइंटिस्ट बी (हाइड्रोज्योलोजी), ग्रुप ए के 20 पद, साइंटिस्ट बी (केमिकल) ग्रुप ए – 01 पद और साइंटिस्ट बी (जियोफिजिक्स) ग्रुप ए – 01 पद शामिल है।

यूपीएससी सीजीएस मेन एग्जाम शेड्यूल-

UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सर चकरा देने वाले सवाल

Source link

Enable Notifications OK No thanks