Sarkari Naukri 2022: UPSC, BPSC, RPSC समेत इन विभागों में निकली 20,000 से ज्यादा वैकेंसी, देखें डिटेल्स


Sarkari Naukri Jobs 2022, Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। देशभर में UPSC, RPSC, BPSC, RBI समेत विभिन्न विभागों में 20 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास से लेकर ग्रेजुएट और मास्टर्स डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इन भर्तियों पर आवेदन कर सकते हैं। यहां हम विभिन्न विभागों में निकली भर्ती, वैकेंसी और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख की जानकारी दे रहे हैं। उम्मीदवार, नीचे दी गई जानकारी के हिसाब से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri Jobs 2022

sarkari-naukri-jobs-2022

​UPSC Recruitment 2022: 600 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू

upsc-recruitment-2022-600-

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 687 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 26 अप्रैल या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीएससी सीएमएस एग्जाम 2022, 17 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

​RPSC Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में शिक्षक पदों पर 9000 से ज्यादा वैकेंसी

rpsc-teacher-recruitment-2022-9000-

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर या सेकेंड ग्रेड टीचर पद पर बंपर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। आरपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9760 पदों को भरा जाएगा। राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई 2022 है। आरपीएससी शिक्षक भर्ती की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

​Railway Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती

railway-recruitment-2022-10-

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में शामिल होने का सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) पूर्वी रेलवे (ER) ने विभिन्न इकाइयों में विभिन्न ट्रेडों के तहत कुल 2972 पदों पर अपरेंटिस भर्ती निकाली है। यहां फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, पेंटर जनरल, इलेक्ट्रीशियन समेत कई पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

​RBI Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक में सैकड़ों वैकेंसी

rbi-recruitment-2022-

भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्रेड बी ऑफिसर्स (RBI Grade B officers) और असिस्टेंट मैनेजर (RBI Assistant Manager) पदों पर भर्ती निकाली है। आरबीआई जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2022 तक ही है। योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आरबीआई भर्ती 2022 की जरूरी डिटेल्स पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 303 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आरबीआई ग्रेड बी भर्ती परीक्षा 28 मई से 06 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

​BPSC Recruitment 2022: बिहार में हेडमास्टर पदों पर 6000 से ज्यादा वैकेंसी

bpsc-recruitment-2022-6000-

सरकारी नौकरी चाहिए और आप योग्य हैं तो बिहार हेडमास्टर की बंपर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेड मास्टर पदों पर कुल 6421 वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार, बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर 11 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 04 अप्रैल थी, जिसे बाद में बढ़ाया गया है। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं-

Source link

Enable Notifications OK No thanks