Railway Teacher Jobs 2022: रेलवे में बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, TGT, AT पदों पर होगी सीधी भर्ती


पश्चिम रेलवे ने सीधी भर्ती (Railway Jobs) का नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां विभिन्न विषयों के टीजीटी, कंप्यूटर साइंस और असिस्टेंट टीचर पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन मंगलवार, 06 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुके हैं।

वेस्टर्न रेलवे शिक्षक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 08 अप्रैल 2022 तक ही है। जबकि वॉक-इन इंटरव्यू 12 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। रेलवे जॉब नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

वैकेंसी डिटेल्स
टीजीटी हिंदी- 1 पद
टीजीटी गणित: 1 पद
टीजीटी साइंस: 1 पद
टीजीटी संस्कृत: 1 पद
टीजीटी सोशल साइंस: 1 पद
टीजीटी शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा: 1 पद
कंप्यूटर साइंस: 1 पद
असिस्टेंट टीचर: 4 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 11 पद

कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से हिंदी या संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से बीएड की डिग्री होनी चाहिए। शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher eligibility test या TET) एग्जाम पास उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 06 अप्रैल 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष तक ही होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

वॉक-इन इंटरव्यू के लिए ले जाने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

  • बायो-डाटा
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र या मार्कशीट
  • अनुभव प्रमाण पत्र (अगर कोई हो)
  • सभी डॉक्यूमेंट्स सेल्फ अटेस्टेड होने चाहिए।
  • हाल की दो पासपोर्ट साइज फोटो

इतना मिलेगा वेतन
रेलवे स्कूलों में सभी विषयों के लिए टीजीटी पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 26,250 रुपये और असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी टीचर) पोस्ट पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 21,250 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

कब और कहां होगा रेलवे टीचर जॉब का वॉक-इन इंटरव्यू

वॉक-इन इंटरव्यू कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर पार्ट टाइम शिक्षकों के चयन का एक हिस्सा होगा। इंटरव्यू 12 अप्रैल, 2022 को 09:00 बजे से रेलवे माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), वलसाड में आयोजित किया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार प्रिंसिपल, वेस्टर्न रेलवे सेकेंडरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) वलसाड, गुजरात (वेस्ट यार्ड रेलवे कॉलोनी) को रिपोर्ट कर सकते हैं।

वेस्टर्न रेलवे शिक्षक भर्ती 2022 नोटिफिकेशन

General Knowledge Study Tips: जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए 8 असरदार टिप्स

Source link

Enable Notifications OK No thanks