Sarkari Naukri 2022: रेलवे, वायु सेना, UPSC, SBI समेत कई विभागों में निकली भर्ती, देखें डिटेल्स


सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी, भारतीय वायु सेना, रेलवे, बैंक समेत कई विभागों में आवेदन करने का मौका है। 10वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इन सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जरूरी योग्यता-पात्रता के अनुसार अपनी मनपसंद सरकारी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें।

​यूपीएससी जॉब (UPSC Recruitment 2022)

-upsc-recruitment-2022

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर, स्टोर ऑफिसर और असिस्टेंट मिनरल्स इकोनॉमिक्स पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से 03 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खाली पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत वेतन दिया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

​वायु सेना भर्ती 2022 (Indian Air Force Apprentice Recruitment 2022)

-2022-indian-air-force-apprentice-recruitment-2022

अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स अपरेंटिस ट्रेनिंग लिखित परीक्षा (A3TWT) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। IAF अपरेंटिस परीक्षा 01 से 03 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी और परिणाम 17 मार्च 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके माध्यम से कुल 80 पदों को भरा जाएगा।पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

​रेलवे जॉब (Railway Recruitment 2022)

-railway-recruitment-2022

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए विभिन्न विभागों में खाली 700 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च 2022 है। आवेदन का तरीका, एप्लीकेशन फीस, चयन प्रक्रिया आदि जानकार के लिए यहां क्लिक करें-

​आरबीआई भर्ती 2022 (RBI Jobs)

-2022-rbi-jobs

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने असिस्टेंट पदों पर 900 से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 08 मार्च 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य आवेदकों का चयन कई चरणों की प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और उसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) शामिल है। प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मुख्य परीक्षा और फिर लैंग्वेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

​बैंक जॉब (SBI Recruitment 2022)

-sbi-recruitment-2022

बैंक में नौकरी (Bank Jobs) पाने का सपना देख रहे उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई ने स्पेशल कैडर ऑफिसर (SBI SCO Vacancy) भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 33 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदकों के पास किसी भी स्ट्रीम में रेगुलर बैचलर डिग्री (फर्स्ट डिवीजन) होनी चाहिए। रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 अगस्त, 2021 को 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks