यूपीएससी ने 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट के लिए निकाली वैकेंसी, सिर्फ 25 रुपये है आवेदन शुल्क



<div id=":1iv" class="Ar Au Ao">
<div id=":1ir" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" contenteditable="true" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true">
<p style="text-align: justify;"><strong>UPSC Recruitment 2022: </strong>संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर, मास्टर, मिनरल ऑफिसर, असिस्टेंट शिपिंग मास्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर, सीनियर लेक्चरर (टेक्सटाइल प्रोसेसिंग) सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2022 है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वैकेंसी डिटेल्स</strong><br />पदों की संख्या : 161<br />ड्रग इंस्पेक्टर &ndash; 3 पद<br />असिस्टेंट कीपर &ndash; 1 पद<br />मास्टर &ndash; 1 पद<br />मिनरल ऑफिसर &ndash; 20 पद<br />असिस्&zwj;टेंट शिपिंग मास्टर और असिस्&zwj;टेंट डायरेक्&zwj;टर &ndash; 20 पद<br />सीनियर लेक्चरर (टेक्सटाइल प्रोसेसिंग) &ndash; 2 पद<br />वाइस प्रिंसिपल- 131 पद<br />सीनियर लेक्चरर (सामुदायिक चिकित्सा) &ndash; 1 पद</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>योग्यता मानदंड</strong><br />इन विभिन्न पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, तो कुछ पदों पर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन के योग्य हैं. जबकि अन्य पदों पर संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आवेदन शुल्क&nbsp;<br /></strong>इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपए जमा करने होंगे. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महत्वपूर्ण तिथियां</strong><br />ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 जून 2022</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WBBSE Madhyamik 10th Result 2022: 10वीं क्लास के नतीजे जारी, 86.60% छात्र परीक्षा में सफल, wb10.abplive.com पर चेक करें स्कोर" href="https://www.abplive.com/education/results/west-bengal-wbbse-madhyamik-result-2022-check-wb-10th-results-score-wb10-abplive-com-2137684" target="_blank" rel="noopener">WBBSE Madhyamik 10th Result 2022: 10वीं क्लास के नतीजे जारी, 86.60% छात्र परीक्षा में सफल, wb10.abplive.com पर चेक करें स्कोर</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="UGC: पेरियार यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर यूजीसी ने दी चेतावनी, बिना मान्यता चल रहा ओडीएल&nbsp;" href="https://www.abplive.com/education/ugc-warns-students-regarding-admission-in-periyar-university-click-here-to-know-more-2136359" target="_blank" rel="noopener">UGC: पेरियार यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर यूजीसी ने दी चेतावनी, बिना मान्यता चल रहा ओडीएल&nbsp;</a></strong></p>
</div>
</div>

Source link

Enable Notifications OK No thanks