UPTET Result 2022: आज इतने बजे जारी होगा यूपीटेट का रिजल्ट, updeled.gov.in पर कर पाएंगे चेक



उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट (UPTET Result 2022) आज जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा की आंसर की (UPTET Answer Key 2022) गुरुवार को ही जारी कर दी गई थी और आज यूपीटीईटी का रिजल्ट भी आ जाएगा। नवभारत टाइम्स से बात करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा था, ”आंसर-की जारी होने के बाद शुक्रवार को परीक्षा का रिजल्ट 3-4 बजे के बीच घोषित कर दिया जाएगा।” यूपीटीईटी (UPTET) परीक्षा 23 जनवरी 2022 को हुई थी जिसकी प्रोविजनल आंसर-की 28 जनवरी को जारी कर दी गई थी।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2021) के लिए कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन परीक्षा के दिन 18,22,112 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में रजिस्टर्ड उम्मीदवारों 12,91,627 में से 10,73,302 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर के लिए रजिस्टर्ड 8,73,552 उम्मीदवारों में से 7,48,810 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

UPTET Result 2022 इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे रिजल्ट

स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए UPTET Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3– उसके बाद अब मांगी गई जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें।
स्टेप 4- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5– रिजल्ट चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

विवाद का कारण बना था पेपर लीक
यूपीटीईटी की परीक्षा (UPTET Exam) पहले 28 नवंबर को होनी थी, लेकिन पहली शिफ्ट की परीक्षा के दौरान पेपर लीक की खबर आई और परीक्षा को तत्काल प्रभाव से पेपर निरस्त कर दिया गया था। पेपर लीक के बाद काफी विवाद हुआ था और प्रशासन पर कई सवाल भी उठे। विवाद के बाद सरकार ने 23 जनवरी को यह परीक्षा आयोजित की थी।

Study Abroad: इन स्कॉरशिप की मदद से कर सकते हैं विदेश में मुफ्त पढ़ाई

Source link

Enable Notifications OK No thanks