Urfi Javed ने Holi पर फ्रंट कटआउट कुर्ती और लाल चुनरी में उड़ाया गुलाल, फैंस को ऐसे दी बधाई


‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद (Urfi javed Holi 2022) का अंदाज हर मौके पर जुदा होता है। हम आप जो सोच नहीं पाते, उर्फी वो कर देती हैं। अब होली के मौके पर भी ऐसा ही हुआ है। शुक्रवार 18 मार्च 2022 को पूरा हिंदुस्‍तान होली के रंग में रंगा हुआ है। इस खास मौके पर उर्फी जावेद ने भी अपना एक रील वीडियो शेयर किया है। होली की बधाई दी है। सफेद कुर्ती और लाल चुनरी में वह गुलाल उड़ाती नजर आ रही हैं। अब जाहिर है कि आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्‍या खास है? तो जनाब खास हैं उर्फी की कुर्ती का डिजाइन। अपने अतरंगी डिजाइन वाली ड्रेसेज के लिए मशहूर उर्फी ने कुर्ती के साथ भी एक्‍सपेरिमेंट किया है। उनकी कुर्ती पीछे से बैकलेस (Urfi javed Backless Kurti) है और आगे से फ्रंट कटआउट। अब जाहिर है कि उर्फी हैं तो कपड़े (Urfi javed Front open cut Kurti) सामान्‍य तो होने वाले नहीं हैं। वैसे, वह सभी को कैप्‍शन में हैप्‍पी होली भी कह रही हैं।

उर्फी की फ्रंट ओपन कट कुर्ती देख यूजर ने लिखा- छुपाना भी नहीं आता…
उर्फी जावेद और कुछ करे ना करे, अपने फैशन से हर किसी का ध्‍यान जरूर खींचती हैं। होली पर उर्फी के इस रील वीडियो पर हमेशा की तरह दोनों तरह के लोग कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं, क्‍यूटी बुला रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि वह कातिलाना लग रही हैं। लेकिन वहीं कुछ ट्रोलर्स भी हैं, जो कह रहे हैं कि उर्फी के पास दिमाग नहीं है। वैसे, एक यूजर ने बड़े ही क्रिएटिव अंदाज में ट्रोल किया है। लिखा है, ‘छुपाना भी नहीं आता…’


एक दिन पहले उर्फी ने शेयर किया टॉपलेस फोटो


वैसे, एक दिन पहले ही उर्फी ने इंस्‍टाग्राम पर एक टॉपलेस फोटो पोस्‍ट की थी। इसमें पह बिस्‍तर पर पेट के बल टॉपलेस लेटी हुई हैं। बाल खुले हुए हैं और सिर्फ डेनिम जींस पहन रखा है। उर्फी ने इस फोटो के साथ कैप्‍शन में लिखा है, ‘इसमें सिर्फ एक ही चीज फर्जी है और वह हैं होंठ।’

Urfi Javed को जंजीरे और ताले वाली ड्रेस पहनना पड़ा मंहगा, गर्दन पर लगी चोट के निशान देख होंगे शॉक्ड
उर्फी ने फ्रंट ओपन क्रॉप टॉप में शेयर किया वीडियो


गुरुवार को ही उर्फी ने एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें वह ऑरेंज कलर के क्रॉप टॉप और पैंट में सिजलिंग पोज देती नजर आ रही हैं। फ्रंट ओपन हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप में उर्फी का अंदाज देखने लायक है। यह रील वीडियो किसी डांस स्टूडियो का है। उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी जैसी लड़की से प्यार बहुत मुश्किल काम है।’

Urfi Javed को न्यूड सीन से भी नहीं है परहेज, कहा- बस डायरेक्टर Sanjay Leela Bhansali जैसा हो
उर्फी ने शेयर की फ्लोरल बिकिनी में फोटोज


वैसे, चार दिन पहले ही उर्फी की बिकिनी फोटोज ने भी खूब तहलका मचाया था। उर्फी ने ग्रीन फ्लोरल बिकिनी में अपनी तस्‍वीरें शेयर की थीं। इसके साथ उन्‍होंने श्रग भी लिया हुआ था। फोटो किसी पार्क में ख‍िंचवाई गई, जिस पर फैंस ने हमेशा की तरह जमकर प्‍यार लुटाया, वहीं ट्रोलर्स ने भद्दे कॉमेंट्स किए।

urfi javed holi front cut kurti

फ्रंट कटआउट कुर्ती और लाल चुनरी में उर्फी ने उड़ाया गुलाल, फैंस को ऐसे दी Holi की बधाई



image Source

Enable Notifications OK No thanks