US: अमेरिका पहुंचने वालों के लिए कोविड टेस्ट जरूरी नहीं, बाइडन प्रशासन ने हटाई पाबंदी


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 10 Jun 2022 10:25 PM IST

ख़बर सुनें

बाइडन प्रशासन ने उस पाबंदी को हटा दिया है जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा करके अमेरिका पहुंचने वाले यात्रियों को उड़ान के एक दिन पहले कोविड-19 टेस्ट जरूरी था।

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकार ने बताया कि जनादेश रविवार 12 जून की मध्यरात्रि को समाप्त हो रहा है और सीएसडीएस (रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र) ने तय किया है कि अब इसकी आवश्यकता नहीं है।  
 

औपचारिक घोषणा के पूर्वालोकन के संबंध में नाम न छापने की शर्त पर शुक्रवार को एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एजेंसी हर नब्बे दिनों में परीक्षण की आवश्यकता का पुनर्मूल्यांकन करेगी। अधिकारी ने कहा कि अगर समस्या बढ़ाने वाला कोविड 19 का कोई नया संस्करण सामने आता है तो इस जांच को दोबारा  बहाल किया जा सकता है। 

विस्तार

बाइडन प्रशासन ने उस पाबंदी को हटा दिया है जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा करके अमेरिका पहुंचने वाले यात्रियों को उड़ान के एक दिन पहले कोविड-19 टेस्ट जरूरी था।

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकार ने बताया कि जनादेश रविवार 12 जून की मध्यरात्रि को समाप्त हो रहा है और सीएसडीएस (रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र) ने तय किया है कि अब इसकी आवश्यकता नहीं है।  

 

औपचारिक घोषणा के पूर्वालोकन के संबंध में नाम न छापने की शर्त पर शुक्रवार को एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एजेंसी हर नब्बे दिनों में परीक्षण की आवश्यकता का पुनर्मूल्यांकन करेगी। अधिकारी ने कहा कि अगर समस्या बढ़ाने वाला कोविड 19 का कोई नया संस्करण सामने आता है तो इस जांच को दोबारा  बहाल किया जा सकता है। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks