US Shooting Incident: सेना की वर्दी पहनकर सुपरमार्केट में घुसा था हमलावर, लाइव स्ट्रीम की 10 लोगों को बेदर्दी से गोली मारने की घटना


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sun, 15 May 2022 11:09 AM IST

सार

पुलिस के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने से पहले हमलावर ने 11 अश्वेत और दो श्वेत लोगों को गोली मारी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अमेरिका की अदालत में भी पेश किया गया। हालांकि, आरोपी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है। 

बफेलो में हुई फायरिंग के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़ (बाएं) और कोर्ट में पेश किया गया आरोपी (दाएं)।

बफेलो में हुई फायरिंग के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़ (बाएं) और कोर्ट में पेश किया गया आरोपी (दाएं)।
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

विस्तार

अमेरिका के बफेलो में रविवार को 18 वर्षीय युवक ने अमेरिका सुपरमार्केट में घुसकर राइफल से अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल बताए गए हैं। अधिकारियों ने इसे ‘नस्ली भावना से प्रेरित हिंसक चरमपंथ’ करार दिया है। अब इस घटना में जो खुलासे हो रहे हैं, वे काफी चौंकाने वाले हैं। अफसरों की मानें तो हमलावर सेना की वर्दी पहनकर सुपरमार्केट में घुसा था, ताकि लोगों को शक न हो कि वह बंदूक के साथ गोलीबारी करने आया है। 

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हमलावर ने सैन्य वर्दी के साथ ढाल के तौर पर केवलर वेस्ट पहन रखी थी। साथ ही उसने एक हेलमेट भी पहना था, जिस पर लगे कैमरे से उसने लोगों को बेदर्दी से गोली मारने की पूरी घटना का सीधा प्रसारण किया। खबरों के मुताबिक, हमलावर ने टॉप्स फ्रेंडली मार्केट में ज्यादातर अश्वेत खरीदारों और कर्मचारियों को निशाना बनाया। कम से कम दो मिनट तक उसने स्ट्रीमिंग मंच ‘ट्विच’ पर गोलीबारी का प्रसारण किया। हालांकि, इस प्लेटफॉर्म ने तुरंत ही उसका प्रसारण रोक दिया।

पुलिस के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने से पहले हमलावर ने 11 अश्वेत और दो श्वेत लोगों को गोली मारी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अमेरिका की अदालत में भी पेश किया गया। हालांकि, उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है।  बफेलो की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, ‘‘यह शख्स, जो कि यह श्वेत वर्चस्ववादी (व्हाइट सुपरमेसिस्ट) है, उसने एक निर्दोष समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध को अंजाम दिया है। मैं उम्मीद करती हूं कि वह अपनी बाकी की पूरी जिंदगी जेल की सलाखों के पीछे काटेगा।’’

पुलिस ने की हमलावर की पहचान

हमलावर की पहचान दक्षिण-पूर्वी बफेलो से करीब 320 किलोमीटर दूर स्थित न्यूयॉर्क के कॉन्क्लिन निवासी पैटन गेंड्रोन के रूप में की गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह हमले को अंजाम देने के लिए गेंड्रोन कॉन्क्लिन से बफेलो क्यों आया। सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में उसे अपनी कार से सुपरमार्केट की पार्किंग में लगाते देखा गया था। 

बफेलो के पुलिस कमिश्नर जोसेफ ग्रामाग्लिया ने बताया कि स्टोर परिसर के पास ही उसने चार लोगों को गोली मारी। जवाब में स्टोर के अंदर एक सुरक्षाकर्मी ने कई गोलियां चलाईं और एक गोली बंदूकधारी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिसका उस पर कोई असर नहीं पड़ा। यह सुरक्षाकर्मी बफेलो पुलिस का सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी है।

इसके बाद हमलावर ने सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और स्टोर में अन्य लोगों पर गोलियां बरसाने लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने स्टोर में पहुंचकर हमलावर का सामना किया। ग्रामाग्लिया ने कहा, ‘‘उस वक्त हमलावर ने अपनी ही गर्दन पर राइफल तान दी थी। इसके बाद दो अधिकारियों ने उससे राइफल नीचे रखने के लिए कहा।’’ 

बफेलो के मेयर बायरन ब्राउन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘यह किसी भी समुदाय के लिए सबसे बुरे सपनों में से एक है और हम अभी बेहद आहत हैं। पीड़ितों के परिजन और हम सभी अभी जो दर्द महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’’ इससे पहले, एक संवाददाता सम्मेलन में एरी काउंटी के शेरिफ जॉन गार्सिया ने गोलीबारी को ‘घृणा अपराध’ बताया था। उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से शत्रुतापूर्ण कृत्य है। यह हमारे समुदाय से बाहर के किसी व्यक्ति का नस्ली भावना से प्रेरित घृणा अपराध है।’’

व्हाइट हाउस ने ली घटना की पूरी जानकारी

गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में कोलोराडो के बोल्डर के किंग सूपर्स ग्रॉसरी में हुए इसी तरह के एक हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन घटना और इससे संबंधित जांच पर नियमित जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने और प्रथम महिला जिल बाइडन ने पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks