​मेट्रो में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, इन पदों पर होगी भर्ती


Chennai Metro Recruitment 2022: चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 मई तक आवेदन कर पाएंगे. भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट chennaimetrorail.org पर जा सकते हैं.

Chennai Metro Recruitment 2022: जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या

  • जनरल मैनेजर (सिग्नलिंग और दूरसंचार): 1 पद.
  • जनरल मैनेजर (संचालन): 1 पद.
  • जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल): 1 पद.
  • जनरल मैनेजर (मानव संसाधन): 1 पद.
  • जनरल मैनेजर (योजना और व्यवसाय विकास): 1 पद.
  • एडिशनल जनरल मैनेजर (अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन): 2 पद.
  • एडिशनल जनरल मैनेजर (आईटी और एएफसी): 1 पद.
  • ज्वाइंट जनरल मैनेजर (भूमिगत निर्माण): 1 पद.
  • ज्वाइंट जनरल मैनेजर (आर्किटेक्चर): 2 पद.
  • डिप्टी जनरल मैनेजर (मार्केटिंग): 1 पद.
  • डिप्टी मैनेजर (ट्रांसपोर्ट प्लानिंग): 1 पद.
  • चीफ विजिलेंस ऑफिसर: 1 पद.

Chennai Metro Recruitment 2022: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कराना होगा. उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ हार्ड कॉपी में पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म और शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, सामुदायिक प्रमाण पत्र के साथ जमा करना होगा. इस पूरे सेट को उम्मीदवार ज्वाइंट जनरल मैनेजर (एचआर) को चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड, सीएमआरएल डिपो, एडमिन बिल्डिंग, पूनमल्ली हाई रोड, कोयम्बेडु, चेन्नई – 600107 पर भेजें. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

​​NCHM JEE: एनटीए ने लिया रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

​​CG Vyapam JE Admit Card: जेई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks