Vastu Shastra: घर में एक तोते की तस्वीर लगाने से संवर जाएगा बच्चे का भविष्य, जानिए वास्तु के नियम


VastuShastra- India TV Hindi News
Image Source : INDIA TV
VastuShastra

Highlights

  • वास्तु शास्त्र में छिपा है बच्चों की एकाग्रता का राज
  • तोते की तस्वीर लगाने से पढ़ने में लगेगा मन

Vastu Shastra: हम सभी हमेशा चाहते हैं कि हमारे बच्चे मोबाइल, खेल और यहां-वहां के भटकाव से दूर होकर पढ़ाई पर फोकस रहें और अपना करियर संवारें। वास्तु शास्त्र में आज इंदु प्रकाश से जानिए कि घर में कैसे एक तस्वीर लगाने से हम अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। 

बच्चा फोन और खेल में खो जाता है? 

आमतौर पर देखने में आता है कि बच्चे एक बार अगर टीवी के आगे बैठ जायें या खेल में लग जायें तो फिर उन्हें किसी भी चीज की सुध-बुध नहीं रहती और कई बच्चे तो बचपन से ही पढ़ाई से जी चुराते हैं। उन्हें तो बस हमेशा नए-नए खेल और मस्ती करने की सूझती रहती है। ऐसा भी नहीं है कि खेलना नहीं चाहिए, लेकिन पढ़ाई के वक्त पढ़ाई भी करनी चाहिए। 

तोते की एक तस्वीर बदेलगी स्वभाव 

अगर आपका बच्चा भी कुछ इसी स्वभाव का है, वो भी पढ़ाई से जी चुराता है तो आज ही एक तस्वीर को अपने घर की दीवार पर लगा दें। आपकी समस्या दूर हो जाएगी। आपको बस एक तोते का बड़ा-सा पोस्टर या कोई तस्वीर खरीद कर लानी है। इस तस्वीर को बच्चे के कमरे की उत्तर दिशा में उसे लगाना है। 

(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

इन्हें भी पढ़ें- 

Vastu Shastra: खाना खाने के बाद कभी न धोएं थाली में हाथ, होता है वास्तु दोष

Vastu Shastra: अपनी किचन में लगाएं ये खास तस्वीर, खूब बढ़ेगी सुख-समृद्धि

Vastu Shastra: घर में ये खास तस्वीरें रहेंगी तो बढ़ेगा आत्मविश्वास, खुलेंगे सफलता के रास्ते

Latest Lifestyle News



image Source

Enable Notifications OK No thanks