Vastu Tips: इस वक्त गलती से भी न लगाएं घर में झाड़ू, अगर ज्यादा जरूरी हो तो करें ये काम


Vastu Tips - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
Vastu Tips

Highlights

  • सूर्यास्त के बाद आप जब भी झाडू लगाएं तो उस कूड़े या मिट्टी को घर के बाहर न फेंके
  • कहीं एक जगह पर कूड़ेदान में ही रख दें और सुबह होने पर बाहर फेंक दें।

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए झाड़ू लगाने के सही और गलत समय के बारे में। मान लीजिये अगर आप बहुत दिनों के बाद घर में


शाम के समय आ रहे हैं और आपके पीछे से घर बंद था जिसकी वजह से पूरा घर धूल-मिट्टी से पसरा हुआ है या आपके घर में कोई कार्यक्रम था, जिसके चलते आपके लिये घर में झाडू मारना आवश्यक हो गया है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार एक बात का ख्याल जरूर रखें। 

सूर्यास्त के बाद आप जब भी झाडू लगाएं तो उस कूड़े या मिट्टी को घर के बाहर न फेंके, कहीं एक जगह पर कूड़ेदान में ही रख दें और सुबह होने पर बाहर फेंक दें।  माना जाता है कि शाम के समय मिट्टी घर के बाहर फेंकने से लक्ष्मी घर से बाहर चली जाती है और अलक्ष्मी घर में प्रवेश कर जाती है।

ये भी पढ़ें – 

Vastu Tips: गुरुवार के दिन क्यों नहीं धोना चाहिए बाल? क्या रूठ जाती हैं लक्ष्मी?

Vastu Tips: जानिए क्या है झाड़ू लगाने का सही समय? 

Vastu Tips: आप भी झाड़ू को लेकर करते हैं ऐसी गलती तो हो जाएं सावधान, ये हैं दरिद्रता के संकेत

Vastu Tips: धन से कम नहीं है झाड़ू, इस तरह रखने से होगी मां लक्ष्मी की कृपा

Sankashti Chaturthi 2022: संकष्टी चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, सभी परेशानियों से मिलेगी मुक्ति



image Source

Enable Notifications OK No thanks