Veranda Learning IPO: इस दिन खुलेगा कोचिंग इंस्टीट्यूट का आईपीओ, चेक करें डिटेल


Veranda Learning IPO Price Band: शेयर मार्केट में पहली बार किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट की एंट्री होने जा रही है. यूपीएसई, सीए, बैंकिंग और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन-ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराने वाली वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का आईपीओ आने वाला है.

Veranda Learning Solutions 29 मार्च को अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी IPO लॉन्च करने जा रहा है. यह आईपीओ 31 मार्च तक खुलेगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 130-137 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

वेरांडा ने पिछले साल नवंबर में बाजार नियामक सेबी (Sebi) के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किया था. इस इश्यू में 200 रुपये करोड़ तक के इक्विटी शेयरों (equity shares) का ताजा ऑफर शामिल है. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस कर्ज चुकता करने, ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. इस आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है जबकि 15 फीसदी हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है. 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.

यह भी पढ़ें- Jan Dhan खाते को आधार से लिंक नहीं किया तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए कैसे कराएं इसे लिंक

वेरांडा लर्निंग आईपीओ

– आईपीओ के माध्यम से 200 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट.

– आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29-31 मार्च के बीच खुला रहेगा.

– प्राइस बैंड 130-137 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

– लॉट साइज 100 शेयरों का है.

– निवेशकों को कम से कम 13,700 रुपये लगाने होंगे.

– शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.

– शेयरों का अलॉटमेंट 5 अप्रैल और लिस्टिंग 7 अप्रैल को होने की संभावना.

Veranda Learning ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से इंटीग्रेटेड लर्निंग सॉल्युशन उपलब्ध कराती है. कंपनी अपनी 4 सब्सडियरियों के जरिए स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और कॉरपोरेट कर्मचारियों को अपनी सुविधाएं देती है. वेरांडा रेस लर्निंग साल्युशन्स, Veranda XL Learning Solutions, Veranda IAS Learning Solutions और Brain4ce Education Solutions (Edureka) कंपनी की सब्सिडियरी हैं.

Tags: IPO, Share market, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks