दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इन 2 शेयरों में हुई गिरावट से गंवाए 540 करोड़ रुपये


नई दिल्ली.  दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल 2 शेयरों के कारण उन्होंने पिछले 1 महीने में 540 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. झुनझुनवाला के निवेश वाले 2 शेयर स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रैंडस् में पिछले 1 महीने में करीब 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोमवार को बाजार खुलने पर दोनों ही शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

शुक्रवार को बाजार बंद होने तक मेट्रो ब्रैंड्स लुढ़ककर 523 रुपये और स्टार हेल्थ गिरकर 663 रुपये पर पहुंच गया था. इन दोनों में शेयरों में इस तेज गिरावट के कारण बिग बुल को एक महीने में 540 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. स्टार हेल्थ बीते शुक्रवार तक 701 रुपये से गिरकर 663 रुपये पर पहुंच गया जो की 38.55 रुपये की गिरावट है. वहीं, मेट्रो ब्रैंड्स 562.65 से गिरकर 53 रुपये पर पहुंच गया जो करीब 39 रुपये की गिरावट है.

ये भी पढ़ें- सिविल एविएशन पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा अडानी ग्रुप, गौतम अडानी खरीदेंगे एयर वर्क्स ग्रुप में हिस्सेदारी

झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
स्टार हेल्थ द्वारा नियामक को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की सम्मिलित रूप से 17.50 फीसदी हिस्सेदारी है. दोनों के पास कंपनी के कुल 10,07,53,935 शेयर हैं. वहीं, मेट्रो ब्रैंड्स में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी के माध्यम से निवेश किया है. इस कंपनी के रेखा झुनझुनवाला के पास 39,153,600 शेयर हैं. उनके पास इस कंपनी में 14.60 फीसदी हिस्सेदारी है.

नेटवर्थ पर हुआ इतना असर
स्टार हेल्थ में बिग बुल के पास 10,07,53,935 शेयर हैं. अगर 38 रुपये प्रति शेयर की गिरावट के हिसाब से देखा जाए तो उनकी संपत्ति में करीब 388 करोड़ रुपये की गिरावट दिखती है. वहीं, मेट्रो ब्रैंड्स में उनके पास (पत्नी के जरिए) 39,153,600 शेयर हैं. यहां 39 रुपये प्रति शेयर की गिरावट के हिसाब से देखा जाए तो उन्हें एक महीने में 152 करोड़ रुपये की चपत लगी है. इस तरह से कुल मिलाकर उनकी संपत्ति 540 करोड़ रुपये घटी है.

ये भी पढ़ें- Stock Market Opening : खुलते ही भागा बाजार, सेंसेक्‍स 848 अंक मजबूत, निफ्टी 16,600 के पार, आज यहां लग रहा दांव

आज क्या है इन शेयरों का हाल
आज निफ्टी पर मेट्रो ब्रैंड्स में करीब 20 फीसदी की तेजी दिख रही है. यह शेयर शुरुआती कारोबार में 545 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं, स्टार हेल्थ के शेयरों में भी 1 फीसदी का उछाल दिख रहा है. यह शेयर सोमवार को सुबह के ट्रेड में 670 रुपये का आसपास कारोबार कर रहा है.

image Source

Enable Notifications OK No thanks