VIDEO: चंद्रकात पंडित का 23 साल बाद सपना हुआ साकार… ‘चैंपियन’ खिलाड़ियों संग कुछ यूं मनाई खुशी


नई दिल्ली. जब 1998-99 में उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी, तब वह मध्यप्रदेश के कप्तान थे. उस समय अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने का सपना उनका अधूरा रह गया था, लेकिन अब चंद्रकात पंडित (Chandrakant Pandit) के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. मध्यप्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को 6 विकेट से हराकर पहली बार इस चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. जीत के बाद कोच चंद्रकात पंडित की खुशी देखते ही बन रही थी. चंद्रकात पंडित की जीत की खुशी वाला वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें वह चैंपियन खिलाड़ियों को गले लगाकर बधाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मध्यप्रदेश टीम के कोच चंद्रकांत पंडित जीत के बाद ग्राउंड पर उतकर कप्तान आदित्य श्रीवास्तव सहित सभी खिलाड़ियों को गले लगाकर उन्हें बधाई दी. इसके बाद खिलाड़ियों ने विनिंग हर्डल बनाकर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान चंद्रकांत पंडित के चेहरे पर बड़ी मुस्कान नजर आ रही थी. चंद्रकांत पंडित की कप्तानी में मध्यप्रदेश की टीम 23 साल पहले रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी लेकिन तब टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें:MP vs MUM Final: मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास, 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर पहली बार जीता रणजी ट्रॉफी खिताब

Ranji Trophy: मध्यप्रदेश पहली बार बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन, जानिए- कैसा रहा खिताब तक पहुंचने का सफर

ranji trophy 2021-22, ranji trophy, Madhya Pradesh vs Mumbai, Final,  Ranji Trophy, pacer gaurav yadav, spinner kumar Kartikeya, prithvi shaw, sarfaraz khan, rajat patidar, yashasvi jaiswal, ranji trophy, mp vs mum final report, madhya pradesh vs mumbai ranji final report, mp vs mum ranji final higlights, Chandrakant Pandit, coach Chandrakant Pandit, madhya pradesh coach Chandrakant Pandit, रणजी ट्रॉफी फाइनल, रणजी ट्रॉफी फाइनल  2021-21, रणजी ट्रॉफी, रजत पाटीदार, गौरव यादव, यशस्वी जायसवाल

चंद्रकांत पंडित का कोचिंग करियर. 


मध्यप्रदेश के सामने 108 रन का लक्ष्य था
मैच की बात करें तो मुंबई की ओर से रखे गए 108 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. दूसरी पारी में मध्यप्रदेश की ओर से विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने 37 रन की पारी खेली जबकि शुभम शर्मा ने 30 रन की पारी खेली. रजत पाटीदार 30 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए.

चंद्रकांत पंडित का करियर
60 वर्षीय चंद्रकांत पंडित ने 5 टेस्ट और 36 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. प्रथमश्रेणी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 138 प्रथमश्रेणी मैचों में 22 शतक और 42 अर्धशतक की मदद से 8 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इससे पहले चंद्रकांत पंडित विदर्भ को अपने कोचिंग करियर में लगातार दो बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बना चुके हैं.

Tags: Hindi Cricket News, Madhya pradesh news, Mumbai, Ranji Trophy



image Source

Enable Notifications OK No thanks