VIDEO: हरभजन सिंह ने धोनी पर साधा निशाना, वर्ल्ड कप 2011 की जीत पर कहा- बाकी 10 क्या लस्सी पीने गए थे


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 13 Apr 2022 04:11 PM IST

सार

भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप का खिताब जीते हुए 11 साल पूरे हो चुके हैं। टीम ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

ख़बर सुनें

भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप का खिताब जीते हुए 11 साल पूरे हो चुके हैं। टीम ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। यह जीत भारत को 28 साल के लंबे इंतजार के बाद मिली थी, जिसमें सभी ने अपना-अपना योगदान दिया था। हालांकि, जब भी विश्व कप का कहीं जिक्र होता है तो आमतौर पर उस वक्त के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी कप्तानी को श्रेय दिया जाता है। लेकिन इस जीत का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों को यह बात पसंद नहीं है और वह इसे लेकर अक्सर अपनी नाराजगी जताते रहे हैं। 

पूर्व क्रिकेटर और विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे हरभजन सिंह ने अब खुलकर इसपर अपनी नाराजगी जताई है। 41 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने बातों-बातों में सीधे तौर पर एमएस धोनी पर निशाना साधा और अपनी भड़ास निकाली। भज्जी ने सवालिया लहजे में पूछा कि अगर एमएस धोनी ने अकेले वर्ल्ड कप जीता था तो बाकी खिलाड़ी क्या वहां सिर्फ लस्सी पीने गए थे। 

भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की कप्तानी में खेल चुके हरभजन इन दिनों आईपीएल में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। इसी के तहज हरभजन जब दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच पर बात कर रहे थे तो उस दौरान एक चर्चा करते हुए पर उन्होंने विश्व कप का जिक्र छेड़ दिया। 

आईपीएल के प्रसारक चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर मैच से पहले एक्सपर्ट्स पैनल में इरफान पठान और मोहम्मद कैफ भी चर्चा का हिस्सा थे। इस दौरान हरभजन ने कहा, “जब ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीतता है तो सब कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता। लेकिन जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता तो सब कहने लगे कि एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप जीता। तो बाकी वहां लस्सी पीने गए थे?”
 

उन्होंने कहा, “बाकी के 10 खिलाड़ियों ने क्या किया? गौतम गंभीर ने क्या किया? दूसरे खिलाड़ियों ने क्या किया। यह एक टीम गेम है, जब एक टीम के 7 या 8 खिलाड़ी बेहतर करते हैं, तभी टीम आगे बढ़ती है।’

हरभजन से पहले गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने भी सोशल मीडिया पर यह संदेश देने की कोशिश की थी कि वह वर्ल्ड कप जीत सिर्फ एमएस धोनी ने नहीं दिलाई थी बल्कि उसमें पूरी टीम का योगदान था।

विस्तार

भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप का खिताब जीते हुए 11 साल पूरे हो चुके हैं। टीम ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। यह जीत भारत को 28 साल के लंबे इंतजार के बाद मिली थी, जिसमें सभी ने अपना-अपना योगदान दिया था। हालांकि, जब भी विश्व कप का कहीं जिक्र होता है तो आमतौर पर उस वक्त के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी कप्तानी को श्रेय दिया जाता है। लेकिन इस जीत का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों को यह बात पसंद नहीं है और वह इसे लेकर अक्सर अपनी नाराजगी जताते रहे हैं। 

पूर्व क्रिकेटर और विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे हरभजन सिंह ने अब खुलकर इसपर अपनी नाराजगी जताई है। 41 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने बातों-बातों में सीधे तौर पर एमएस धोनी पर निशाना साधा और अपनी भड़ास निकाली। भज्जी ने सवालिया लहजे में पूछा कि अगर एमएस धोनी ने अकेले वर्ल्ड कप जीता था तो बाकी खिलाड़ी क्या वहां सिर्फ लस्सी पीने गए थे। 

भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की कप्तानी में खेल चुके हरभजन इन दिनों आईपीएल में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। इसी के तहज हरभजन जब दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच पर बात कर रहे थे तो उस दौरान एक चर्चा करते हुए पर उन्होंने विश्व कप का जिक्र छेड़ दिया। 

आईपीएल के प्रसारक चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर मैच से पहले एक्सपर्ट्स पैनल में इरफान पठान और मोहम्मद कैफ भी चर्चा का हिस्सा थे। इस दौरान हरभजन ने कहा, “जब ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीतता है तो सब कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता। लेकिन जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता तो सब कहने लगे कि एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप जीता। तो बाकी वहां लस्सी पीने गए थे?”

 

उन्होंने कहा, “बाकी के 10 खिलाड़ियों ने क्या किया? गौतम गंभीर ने क्या किया? दूसरे खिलाड़ियों ने क्या किया। यह एक टीम गेम है, जब एक टीम के 7 या 8 खिलाड़ी बेहतर करते हैं, तभी टीम आगे बढ़ती है।’

हरभजन से पहले गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने भी सोशल मीडिया पर यह संदेश देने की कोशिश की थी कि वह वर्ल्ड कप जीत सिर्फ एमएस धोनी ने नहीं दिलाई थी बल्कि उसमें पूरी टीम का योगदान था।





Source link

Enable Notifications OK No thanks