VIDEO: जिम्बाब्वे के फैन ने ली ‘मारो मुझे मारो’ वाले मोमिन की चुटकी, कहने लगा- तुम हारे, तुम हारे…


हाइलाइट्स

पाक की हार के बाद मोमिन साकिब दिखे नाराज
जिम्बाब्वे के फैन ने ली मोमिन साकिब की चुटकी
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया था

नई दिल्ली: बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के अपने दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे से एक रन से हार का सामना करना पड़ा. पाक की हार के बाद दुनिया भर के क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तानी टीम को ट्रोल किया. वहीं, सोशल मीडिया पर भी कई पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की. सोशली काफी एक्टिव रहने वाले पाकिस्तानी फैन मोमिन साकिब (Momin Saqib) भी मैच के बाद नाराज दिखे. मैच के बाद उन्हें जिम्बाब्वे के एक फैन ने खूब छेड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

मोमिन साकिब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जिम्बाब्वे का फैन मोमिन की चुटकी लेता हुआ दिखाई दे रहा है. बातचीत के दौरान जिम्बाब्वे का फैन मोमिन से कहता है तुम हारे.. तुम हारे.. वह लगातार मोमिन की चुटकी लेता रहा. मोमिन ने जवाब देते हुए कहा ,’ मैं तुम्हारे लिए खुश हूं पर अपने लिए दुखी. मैं हार गया हूं, लेकिन हार के जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं’.

मोहम्मद आमिर ने बोर्ड पर साधा निशाना, कहा- खुद को पीसीबी का खुदा समझा है

मैच की बात करे तो पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर 3 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह अंतिम गेंद पर 1 रन लेने में ही कामयाब हुए. दूसरा रन लेने के लिए दौड़े शाहीन अफरीदी रन आउट हो गए. हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान की टीम की जमकर क्लास लगाई है. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस परिणाम से बेहद निराश हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आपने औसत खिलाड़ियों का चयन किया है तो आपको परिणाम भी औसत ही मिलेगा.

Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, Pakistan cricket team, Shoaib Akhtar, T20 World Cup 2022, ZIM vs PAK



image Source

Enable Notifications OK No thanks