Virat Kohli Record: विराट कोहली ने बैंगलोर के लिए बनाया खास रिकॉर्ड, गेल-डिविलियर्स भी उनसे कोसों दूर


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 20 May 2022 02:56 PM IST

सार

विराट कोहली किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 7000 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनके बाद सुरेश रैना का नाम आता है, जिन्होंने चेन्नई के लिए 5529 रन बनाए हैं। 
 

विराट कोहली

विराट कोहली
– फोटो : IPL/BCCI

ख़बर सुनें

विस्तार

आईपीएल 2022 में आरसीबी के आखिरी मैच में विराट कोहली अपनी पुरानी लय में नजर आए। उन्होंने 54 गेंद में 73 रन की शानदार पारी खेली और करो या मरो के मुकाबले में अपनी टीम को चैंपियन बनाया। इस बेहतरीन पारी के दौरान विराट ने आरसीबी के लिए अपने 7000 हजार रन पूरे कर लिए। वो यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी किसी एक टीम के लिए इतने रन नहीं बना पाया है। किसी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना दूसरे स्थान पर हैं। रैना ने चेन्नई के लिए 5529 रन बनाए हैं। 

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को हर हाल में गुजरात के खिलाफ मैचच जीतना था। ऐसे में विराट ने अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए इस सीजन का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस सीजन उनके बल्ले से सिर्फ अर्धशतक निकले हैं और दोनों गुजरात के खिलाफ ही आए हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks