Vistara Flight: बैंकॉक से आ रही विस्तारा फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, सिंगल इंजन के साथ दिल्ली में की लैंडिंग  


ख़बर सुनें

देश में इन दिनों विमानों में खराबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार 5 जुलाई को ऐसा ही एक मामला विस्तारा फ्लाइट के साथ भी आया। बैंकॉक-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट- एफएलटी यूके-122 (बीकेके-डीईएल) के एक इंजन में लैंडिंग के वक्त खराबी आ गई। इसके बाद विमान को पार्किंग बे में ले जाया गया। इस संबंध में एटीसी को सूचित कर दिया गया था साथ ही मामले की सूचना डीजीसीए को भी दे दी गई। 

इस संबंध में विस्तारा प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में उतरने के बाद पार्किंग बे में ले जाने के दौरान हमारी उड़ान यूके 122 (बीकेके-डीईएल) में 5 जुलाई को एक मामूली विद्युत खराबी आई थी। यात्री सुरक्षा और उनके आराम को ध्यान में रखते हुए चालक दल ने विमान को बे में ले जाने का फैसला लिया। 

विमानों में अचानक खराबी के कई मामले
बता दें कि देश में विमानों में अचानक खराबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। खास तौर पर स्पाइस जेट विमान में कुछ ही दिनों के भीतर करीब 8 बड़े मामले सामने आ चुके हैं जिसमें बड़े हादसे टल थे। मंगलवार को ही दुबाई जाने वाली स्पाइस फ्लाइल में खराबी आने के कारण पाकिस्तान के कराची में लैंड किया गया था। 
 
दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि संकेतक लाइट में तकनीकी खराबी के कारण स्पाइसजेट B737 विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया था।  

विस्तार

देश में इन दिनों विमानों में खराबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार 5 जुलाई को ऐसा ही एक मामला विस्तारा फ्लाइट के साथ भी आया। बैंकॉक-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट- एफएलटी यूके-122 (बीकेके-डीईएल) के एक इंजन में लैंडिंग के वक्त खराबी आ गई। इसके बाद विमान को पार्किंग बे में ले जाया गया। इस संबंध में एटीसी को सूचित कर दिया गया था साथ ही मामले की सूचना डीजीसीए को भी दे दी गई। 

इस संबंध में विस्तारा प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में उतरने के बाद पार्किंग बे में ले जाने के दौरान हमारी उड़ान यूके 122 (बीकेके-डीईएल) में 5 जुलाई को एक मामूली विद्युत खराबी आई थी। यात्री सुरक्षा और उनके आराम को ध्यान में रखते हुए चालक दल ने विमान को बे में ले जाने का फैसला लिया। 

विमानों में अचानक खराबी के कई मामले

बता दें कि देश में विमानों में अचानक खराबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। खास तौर पर स्पाइस जेट विमान में कुछ ही दिनों के भीतर करीब 8 बड़े मामले सामने आ चुके हैं जिसमें बड़े हादसे टल थे। मंगलवार को ही दुबाई जाने वाली स्पाइस फ्लाइल में खराबी आने के कारण पाकिस्तान के कराची में लैंड किया गया था। 

 

दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि संकेतक लाइट में तकनीकी खराबी के कारण स्पाइसजेट B737 विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया था।  



Source link

Enable Notifications OK No thanks