Rs 500 तक सस्‍ते हुए Vivo Y21 और Y21e स्‍मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल


वीवो (Vivo) ने उसकी Y21 सीरीज में कई स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी ने Vivo Y21 और Y21e की कीमतों में 500 रुपये की कटौती की है। वैसे वीवो अकेली नहीं है, जो इन दिनों कस्‍टमर्स को डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है। तमाम कंपनियां डायरेक्‍ट या फ‍िर ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर डिस्‍काउंट ऑफर कर रही हैं। कीमतों में कटौती के बाद Vivo Y21 और Y21e को शानदार दाम में अच्‍छे फीचर्स के लिए लिया जा सकता है। चलिए जानते हैं इन फोन्‍स के नए दाम और याद करते हैं इनके स्‍पेसिफ‍िकेशंस को।     

मुंबई बेस्‍ड Mahesh Telecom ने बताया है कि वीवो ने Vivo Y21 और Y21e के दाम में 500 रुपये की कटौती की है। Vivo Y21 दो ऑप्‍शंस में आता है। इसके 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के दाम लॉन्च के समय क्रमशः 13,990 रुपये और 15,490 रुपये थे। कीमतों में कटौती के बाद बेस वैरिएंट को 13,490 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। 

वीवो फोन्‍स की कीमतों में कटौती का जो पोस्‍टर शेयर किया गया है, उसके अनुसार Vivo Y21 और Vivo Y21A की खरीद पर नया ऑफर आया है। इसके तहत वन कार्ड इस्‍तेमाल करने वाले लोग 10 मई तक इन दोनों स्मार्टफोन्स पर 1,000 रुपये का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। जब हम यह खबर फाइल कर रहे थे, तब ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर Vivo Y21 की कीमतों में नया अपडेट देखने को नहीं मिला था। हालांकि वीवो Y21e की कीमतों में कमी दिखाई देने लगी है। 

बात करें इन फोन्‍स के स्‍पेसिफ‍िकेशंस की, तो Vivo Y21 में 6.51-इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) Halo FullView LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मौजूद है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। फोन की बैटरी 5000एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट का फास्‍ट चार्जर मिलता है। इसके मुकाबले Vivo Y21e में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है। यह 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन के बाकी स्पेक्स वीवो वाई21 के जैसे हैं। 
 

Source link

Enable Notifications OK No thanks