‘केजीएफ’ में गरुणा को मारने के बाद क्या हुआ जानना चाहते हैं? देखें यश की फिल्म का धांसू ट्रेलर



<p>साल 2022 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक ‘केजीएफ 2’ का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म तो 14 अप्रेल को रिलीज़ होगी उससे पहले मेकर्स ने इसका एक और ट्रेलर जारी किया है. ट्रेलर में संजय दत्त का खूंखार अंदाज़ दिखाया गया है तो वहीं रवीन टंडन का भी दमदार रूप दिखाया गया है. आपको याद होगा केजीएफ की कहानी गरुणा की मौत के साथ खत्म होती जो यश यानी रॉकी भाई के हाथों मारा जाता है. अब ये कहानी उसकी मौत से ही शुरू होगी.&nbsp;<br /><br />ट्रेलर की शुरुआत में एक वॉयस ओवर सुनाई दे रहा है जिसमें एक सवाल किया जा रहा है. सवाल है कि ‘केजीएफ में गरुणा की मौत के बाद क्या हुआ आप पढ़ेंगे?’ इसके बाद फिल्म की एक झलक दिखाई गई है. केजीएफ में संजय दत्त गरुणा के भाई अधीरा का रोल निभा रहे हैं. वहीं रवीना टंडन ने प्रधानमंत्री के किरदार में दिखाई देंगी.</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/JKa05nyUmuQ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>

image Source

Enable Notifications OK No thanks