ग्रोसरी बिल को करना चाहते हैं कम, इन 6 क्रेडिट कार्ड्स के जरिए मिलेगा शानदार कैशबैक और डिस्काउंट


नई दिल्ली. मौजूदा दौर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन आम हो चला है. कैश नहीं होने पर भी इसके जरिए हम अपनी पसंदीदा चीज को खरीद लेते हैं. अगर ग्रोसरी शॉपिंग के लिए आप चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स (Credit Cards) का इस्तेमाल करते हैं तो आप शानदार कैशबैक और डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card
अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Bank Credit Card) के जरिए अमेजन ऐप या वेबसाइट पर खरीदारी करने पर प्राइम मेंबर्स के लिए 5 फीसदी और नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 3 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. अमेजन पर इस कार्ड के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर 2 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. अमेजन को छोड़कर कहीं दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाते हैं.

Flipkart Axis Bank Credit Card
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) के जरिए फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर की जाने वाली खरीद के लिए 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है. इस कार्ड के जरिए PVR, Uber, Swiggy, Cure.Fit, Tata Sky आदि पर खर्च करने पर 4 फीसदी कैशबैक मिलता है जबकि अन्य  ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट्स करने पर 1.5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है. इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये है.

Standard Chartered DigiSmart Credit Card
स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered DigiSmart Credit Card) के जरिए ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी ग्रोफर्स (अब Blinkit) या फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो पर खर्च करने पर महीने में 5 बार 10 फीसदी डिस्काउंट मिलता है. इस कार्ड के जरिए ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा पर खर्च करने पर 20 फीसदी डिस्काउंट मिलता है.

Standard Chartered Manhattan Credit Card
स्टैंडर्ड चार्टर्ड मैनहट्टन क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Manhattan Credit Card) सुपरमार्केट में 5 फीसदी कैशबैक और 2,000 रुपए के न्यूनतम खर्च पर बिगबास्केट पर 150 रुपये की तत्काल छूट प्रदान करता है. इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फी 999 रुपये है.

SBI Card Prime

Axis Bank Select Credit Card

Tags: Cashback Offers, Credit card

image Source

Enable Notifications OK No thanks