UPI Auto Pay : क्या है यूपीआई ऑटो पे फीचर? जिसे बढ़वा देने के लिए एनपीसीआई ने रैपर बादशाह के साथ करार किया है 


ख़बर सुनें

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई ऑटो पे (UPI Auto Pay) फीचर को बढ़ावा देने के लिए बन रहे एक गीत को क्यूरेट करने के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध रैपर बादशाह के साथ कारार किया है। बादशाह का सॉन्ग लाइफ है वाव कंपनियों को आम को इनोवेटिव पेमेंट सॉल्यूशन देने की सुविधा देने के मिशन से प्रभावित है। यह अभियान कंपनी के यूपीआई चलेगा मिशन से जुड़ा है।
इस मिशन में विराट कोहली, रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, दुलकर सलमान जैसे कलाकार नजर आए थे।

क्या है यूपीआई ऑटो पे फीचर?

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले यूपीआई ऑटो पे फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से यूजर अपने हर महीने के स्थायी खर्चे को ऑटोमेटिक मोड में कर सकते हैं। इसके तहत हर महीने 2,000 रुपए तक का पेमेंट किया जा सकता है। इससे अधिक के भुगतान पर यूजर को अपना यूपीआई पिन इस्तेमाल करना पड़ेगा। यह सिस्टम ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे किसी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से ईएमआइ्र का कोई सामान खरीदने पर हर महीने आपके खाते से एक तय राशि कट जाती है। यूपीआई के नए फीचर ऑटो पे का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्च करने, म्यूचुअल फंड में निवेश करने, लोन, मेट्रो कार्ड पेमेंट करने, बीमा का भुगतान करने या किसी भी तरह के ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जा सकता है। 

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार एनपीसीआई के राजीव पिल्लई ने इस डील के के बारे में बताया है कि हम सिंगर बादशाह के साथ इस डील से बेहद खुश हैं। हमारा मानना है कि ऑटो पे फीचर एक गेम चेंजर साबित होगा। उनका कहना है कि देश में कई तरह के बिजनेस में यूपीआई को पेमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल के प्रमोशन के लिए बना सॉन्ग यूट्यूब और सभी पॉपुलर म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इस गीत को वाईएएपी ने तैयार किया है। आपको दें कि रैपर बादशाह का वास्तविक नाम आदित्य सिंह सिसोदिया है। उन्होंने पंजाबी गानों के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। वे योयो हनी सिंह के साथ भी काम कर चुके हैं।

विस्तार

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई ऑटो पे (UPI Auto Pay) फीचर को बढ़ावा देने के लिए बन रहे एक गीत को क्यूरेट करने के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध रैपर बादशाह के साथ कारार किया है। बादशाह का सॉन्ग लाइफ है वाव कंपनियों को आम को इनोवेटिव पेमेंट सॉल्यूशन देने की सुविधा देने के मिशन से प्रभावित है। यह अभियान कंपनी के यूपीआई चलेगा मिशन से जुड़ा है।

इस मिशन में विराट कोहली, रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, दुलकर सलमान जैसे कलाकार नजर आए थे।

क्या है यूपीआई ऑटो पे फीचर?

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले यूपीआई ऑटो पे फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से यूजर अपने हर महीने के स्थायी खर्चे को ऑटोमेटिक मोड में कर सकते हैं। इसके तहत हर महीने 2,000 रुपए तक का पेमेंट किया जा सकता है। इससे अधिक के भुगतान पर यूजर को अपना यूपीआई पिन इस्तेमाल करना पड़ेगा। यह सिस्टम ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे किसी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से ईएमआइ्र का कोई सामान खरीदने पर हर महीने आपके खाते से एक तय राशि कट जाती है। यूपीआई के नए फीचर ऑटो पे का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्च करने, म्यूचुअल फंड में निवेश करने, लोन, मेट्रो कार्ड पेमेंट करने, बीमा का भुगतान करने या किसी भी तरह के ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जा सकता है। 

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार एनपीसीआई के राजीव पिल्लई ने इस डील के के बारे में बताया है कि हम सिंगर बादशाह के साथ इस डील से बेहद खुश हैं। हमारा मानना है कि ऑटो पे फीचर एक गेम चेंजर साबित होगा। उनका कहना है कि देश में कई तरह के बिजनेस में यूपीआई को पेमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल के प्रमोशन के लिए बना सॉन्ग यूट्यूब और सभी पॉपुलर म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इस गीत को वाईएएपी ने तैयार किया है। आपको दें कि रैपर बादशाह का वास्तविक नाम आदित्य सिंह सिसोदिया है। उन्होंने पंजाबी गानों के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। वे योयो हनी सिंह के साथ भी काम कर चुके हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks