Women’s World Cup 2022: कब और कहां होंगे मुकाबले, एक क्लिक में जानिए ऐसे ही सारे सवालों के जवाब और Schedule


नई दिल्ली. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) का इंतजार अब खत्म होने को है. मार्च की 4 तारीख आते ही इस क्रिकेट महाकुंभ का आगाज हो जाएगा. महिला वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) कहां खेला जाएगा. इसमें कितनी टीमें खेलेंगी. कितने मैच खेले जाएंगे. इसका शेड्यूल क्या है. अब तक कितने महिला वर्ल्ड कप हो चुके हैं. कितनी टीमें विश्व कप जीत चुकी हैं. क्या भारत (India Womens Team) ने भी कभी महिला विश्व कप का खिताब जीता है. अगर जीता है तो कितनी बार. इस लेख में हम ऐसे ही सारे सवालों के जवाब लेकर आए हैं.

  • आईसीसी महिला वर्ल्ड कप कब शुरू होगा?

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 4 मार्च को शुरू होगा. तीन अप्रैल को इसका फाइनल खेला जाएगा.

  • आईसीसी महिला वर्ल्ड कप कहां खेला जाना है?

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में खेला जाना है. इसके मुकाबले छह शहरों में खेले जाएंगे.

  • आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये टीमें भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका हैं.

  • महिला वर्ल्ड कप में कितने मैच खेले जाएंगे? इसका शेड्यूल क्या है?

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में 31 दिन में 31 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फॉर्मेट ग्रुप और नॉकआउट रखा गया है. यानी, पहले सभी टीमों के बीच आपस में ग्रुप मुकाबले होंगे. इसके बाद सेमीफाइनल-फाइनल होंगे.

  • अब तक कितने महिला वर्ल्ड कप हो चुके हैं?

    अब तक 11 महिला वर्ल्ड कप (वनडे) हो चुके हैं? न्यूजीलैंड में होने वाला टूर्नामेंट महिला वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण होगा.

  • कितनी टीमें महिला वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं?

    अब तक तीन टीमें महिला वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 6 बार यह टूर्नामेंट जीता है. इंग्लैंड 4 बार चैंपियन बन चुका है. न्यूजीलैंड ने एक बार विश्व कप की ट्रॉफी जीती है.

  • क्या भारत ने भी कभी महिला विश्व कप का खिताब जीता है?

    नहीं. भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में दो बार पहुंची है, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी है. भारत को 2005 में ऑस्ट्रेलिया और 2017 में इंग्लैंड ने फाइनल में हराया था.

  • ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    image Source

    Enable Notifications OK No thanks