जब अरबाज़ ने कहा, ‘मैं मलाइका को दुनिया की किसी चीज़ से ज्यादा चाहता हूं, मुझे बस इस बात का डर है


बात आज मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की जिनकी जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी. अरबाज़ और मलाइका की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी, कहते हैं यहां पहली नज़र में ही इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. कुछ साल डेट करने के बाद मलाइका और अरबाज़ ने साल 1998 में शादी कर ली थी. इस शादी से इनके घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. वहीं, शादी के 19 साल बाद सबको चौंकाते हुए 2017 में मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान ने तलाक ले लिया था.

आज हम आपको अरबाज़ खान के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बता रहे हैं जिसमें उन्होंने मलाइका को लेकर खुलकर बात की थी. अरबाज़ खान ने कहा था कि, वे मलाइका को लेकर बेहद पजेसिव हैं और उन्हें दुनिया में किसी भी चीज़ से ज्यादा चाहते हैं. यही नहीं, अरबाज़ खान ने यह भी कहा था कि, ‘जब आप किसी व्यक्ति को पा लेते हैं तो नहीं चाहते कि वो आपको छोड़कर कहीं चला जाए’.

अरबाज़ की इस बात से यह साफ़ था कि एक समय एक्टर अपनी वाइफ रहीं मलाइका को लेकर इस कदर पजेसिव थे कि उनके बिना पूरी दुनिया ही उन्हें अधूरी नज़र आती थी.  अरबाज़ ने इस इंटरव्यू में यह भी माना था कि रिलेशन की शुरुआत में वे मलाइका को लेकर इस कदर पजेसिव नहीं थे लेकिन बाद में वे मलाइका को लेकर बेहद पजेसिव हो गए थे. 


 
बहरहाल, आज मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं वहीं, अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.

सालभर की इतने करोड़ फीस लेते हैं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, सुनकर चौंक जाएंगे आप!

शाहरुख खान की ‘पठान’ के सलमान खान ने देखे कुछ सीन्स, फोन करके दिया ये रिएक्शन 

image Source

Enable Notifications OK No thanks