कमल हासन ने जब दिलीप कुमार के साथ काम करने के लिए जोड़ लिए थे हाथ, खुद सुनाया किस्सा


साउथ के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) 3 जून को रिलीज होने वाली हैं. कमल हासन को लंबे समय के बाद पर्दे पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. ‘विक्रम’ के मेकर्स और स्टार कास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी है. कमल हासन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्हें एक बात का बेहद मलाल है. उन्हें अफसोस है कि वह दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के साथ काम नहीं कर सके.

कुछ किस्से यादगार होते हैं, जिनको भूला पाना आसान नहीं होता. कमल हासन (Kamal Haasan) ने हाल ही में ऐसे ही एक किस्से का जिक्र करके बॉलीवुड के महान एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को याद किया और बताया कि दिलीप साहब के साथ काम करने की उनकी कितनी चाहत थी, जो अधूरी ही रह गई.

कमल हासन के लाख मनाने के बाद भी नहीं माने थे दिलीप साहब
कमल हासन ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि एक एक्टर, जिन्हें मैं याद करता हूं और वास्तव में जिनके साथ काम करना चाहता था. मैंने वास्तव में उनके साथ काम करने के लिए उनसे याचना भी की, लेकिन उन्होंने अभिनय नहीं करने का फैसला किया था, वह थे दिलीप कुमार साहब. कमल हासन ने बचाया कि मैं उनके साथ ‘थेवर मगन’ बनाना चाहता था. हालांकि इस फिल्म को बाद में प्रियदर्शन ने हिंदी में ‘विरासत’ नाम से अनिल कपूर और अमरीश पुरी के साथ बनाया, जिसमें दोनों ने बाप-बेटे की भूमिका निभाई.

साल 1997 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘विरासत’
कमल हासन ने ‘थेवर मगन’ में शिवाजी गणेशन, रेवती, गौतमी और नासर के साथ अभिनय किया, जिसे भरत ने निर्देशित किया था. वहीं, प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित विरासत में अनिल और अमरीश के अलावा तब्बू, पूजा बत्रा, मिलिंद गुनाजी और गोविंद नामदेव थे. फिल्म की कहानी कमल ने लिखी थी. ‘विरासत’ 1997 की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक के रूप में उभरी और फिल्म ने 43वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में 16 नामांकन प्राप्त किए थे.

एक्शन ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे कमल हासन
कमल की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम’ है. इस एक्शन ड्रामा में विजय सेतुपति और फहद फासिल के साथ कालिदास जयराम, नारायण, एंटनी वर्गीस और अर्जुन दास भी सहायक भूमिकाओं में हैं. फिल्म में सूर्या का भी कैमियो है. ये 3 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Tags: Dilip Kumar, Kamal haasan

image Source

Enable Notifications OK No thanks