जब ऐश्वर्या राय के घर का दरवाज़ा पीट-पीटकर सलमान खान के हाथों से आ गया था खून, दी थी ये धमकी!


सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक थीं. हालांकि, इनके अफेयर से ज्यादा सुर्खियां इनके ब्रेकअप ने बटोरीं थीं.सलमान खान और  ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘हम दिल चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) की शूटिंग के दौरान बढ़ी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने ही संजय लीला भंसाली से कहकर ऐश्वर्या को इस फिल्म में मौक़ा दिलवाया था. बहरहाल, यह फिल्म हिट थी और इसके साथ ही सलमान खान और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री के चर्चे भी चारों ओर थे. हालांकि, इसी बीच सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में चल रही खटपट की ख़बरें सामने आने लगी थीं.


 
बताया जाता है कि सलमान खान, ऐश्वर्या को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव थे जिसके कारण एक्ट्रेस ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया था. इसी बात से परेशान होकर सलमान खान एक बार आधी रात को ऐश्वर्या राय के फ़्लैट पर पहुंच गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां सलमान खान ने जमकर हंगामा मचाया था. सलमान खान काफी देर तक ऐश्वर्या राय के फ़्लैट का दरवाज़ा पीटते रहे थे. कहते हैं कि दरवाज़ा पीट-पीटकर सलमान खान के हाथों से खून तक बहने लगा था यहीं नहीं सलमान खान ने ऐश्वर्या राय को यह भी धमकी दी थी कि यदि उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो वे नीचे कूद जाएंगे. 


 
कहते हैं यह घटना सलमान और ऐश्वर्या के रिलेशन में फांस बन गई थी. इस घटना को मीडिया में भी जोर शोर से हाईलाइट लिया गया था. बहरहाल, कुछ साल साथ रहने के बाद साल 2002 में ऐश्वर्या और सलमान खान एक दूसरे से अलग हो गए थे.

फोन छूने की नहीं थी इजाज़त, डॉग से प्यार करने पर पिटाई, मेकअप से छिपाती थीं मार के निशान, लॉक अप में आई पूनम पांडे ने खोले कई राज़

जब हेमा मालिनी पर डोरे डालने का संजीव कुमार ने भुगता था खामियाजा, धर्मेंद्र ने ऐसे लिया था बदला!

image Source

Enable Notifications OK No thanks