महिला विश्व कप: भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला कल, कब, कहां और कैसे देखें इस मैच का लाइव प्रसारण


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, माउंट माउंगानुई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 05 Mar 2022 04:22 PM IST

सार

महिला वनडे विश्व कप में दोनों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भी भारत ने तीनों मैच जीते हैं। भारतीय टीम रविवार को इस बढ़त को कायम रखने उतरेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम इतिहास को बदलना चाहेगी।

भारत बनाम पाकिस्तान

भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

महिला विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही इस मैच के जरिए अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगी। हालांकि, आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों के बीच अब तक कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने सभी 10 मुकाबले जीते हैं। वहीं, महिला वनडे विश्व कप में दोनों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भी भारत ने तीनों मैच जीते हैं। भारतीय टीम रविवार को इस बढ़त को कायम रखने उतरेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम इतिहास को बदलना चाहेगी।

ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी। हालांकि, पिछले साल पुरुष टी-20 विश्व कप में जो कुछ भी हुआ था, उससे यह कह सकते हैं कि क्रिकेट में आंकड़ों का किरदार बहुत कम होता है। भारतीय पुरुष टीम को तब पाकिस्तान के हाथों विश्व कप में पहली बार हार का सामना करना पड़ा था। महिला टीम इस हार का बदला भी लेना चाहेगी। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की सारी जानकारी…

कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैच? 

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैच छह मार्च यानी रविवार को खेला जाएगा। 

कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा मैच?

इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे होगा और पहली गेंद साढ़े छह बजे फेंकी जाएगी।  

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे मुकाबले?

महिला वनडे वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए भारत बनाम पाकिस्तान मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं। 

कहां देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और  रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।           

दोनों टीमें- 

भारत: मिताली राज (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, यस्तिका भाटिया

पाकिस्तान: बिस्माह मारूफ (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), जावेरिया खान, डायना बेग, नाहिदा खान, निदा डार, सिदरा अमीन, अनम अमीन, आलिया रियाज, मुनीबा अली, ऐमान अनवर, गुलाम फातिमा, नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना                          



Source link

Enable Notifications OK No thanks