IPL 2022 Auction: नीलामी में 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी, देखें लिस्ट


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 01 Feb 2022 02:29 PM IST

सार

590 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। वहीं, 10 टीमों के पास कुल मिलाकर 217 स्लॉट खाली हैं। इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में होने की संभावना सबसे ज्यादा है

आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में होने की संभावना सबसे ज्यादा है
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होना है। इसके लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट आ गई है। 590 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। वहीं, 10 टीमों के पास कुल मिलाकर 217 स्लॉट खाली हैं। इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 590 खिलाड़ी चुने गए। रजिस्ट्रेशन के बाद सभी टीमें उनमें से फाइनल ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों को चुनती हैं।

विस्तार

आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होना है। इसके लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट आ गई है। 590 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। वहीं, 10 टीमों के पास कुल मिलाकर 217 स्लॉट खाली हैं। इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 590 खिलाड़ी चुने गए। रजिस्ट्रेशन के बाद सभी टीमें उनमें से फाइनल ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों को चुनती हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks