‘पटियाला में ही पटखनी’ खा गए अमरिंदर, कहां चूके ‘रण के रणनीतिकार’ कैप्टन और अब क्या कर सकते हैं, पढ़िए?


चंडीगढ़. पंजाब में इस बार ‘आम आदमी’ (AAP) की बदलाव की आंधी में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सियासत की रियासत भी ढह गई. वे पंजाब की सियासत (Punjab Politics) में इस वक्त अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) की तरह दूसरे ‘बड़े नाम वाले’ नेता हैं. बादल की तरह अमरिंदर भी अपनी उम्र और राजनीति के आखिरी पड़ाव पर हैं. पटियाला रियासत के राजा हैं. भारत की सेना में कैप्टन रह चुके हैं. युद्ध के मोर्चे से लेकर सियासत के रण में रणनीति बनाकर पहले कई बार अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा चुके हैं. लेकिन इस बार बादल की तरह अपने किले ‘पटियाला में ही पटखनी’ खा गए हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections-2022) के गुरुवार, 10 मार्च को आए नतीजों/रुझानों (Election Results) के मुताबिक, पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) 28,231 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे हैं. जबकि ‘आप’ के अजीत पाल सिंह कोहली 48,104 वोट लेकर पहले स्थान पर रहे हैं.

इस बार राजनीति का रुख नहीं भांप सके अमरिंदर 

राजनीति के जानकार बताते हैं कि इस बार अमरिंदर पंजाब का रुख भांपने में चूक गए. जब तक उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार का नेतृत्त्व किया, उस पर कई आरोप लगे. नशीले पदार्थों के धंधे पर लगाम न लगा पाने का. बेरोजगारी से जूझते पंजाब के युवाओं को राहत न दे पाने का. गुरु ग्रंथ साहित की बेअदबी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई न करने का. किसानों के मसले को ठीक तरह से न सुलझा पाने का. और सड़क-बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की तरफ पूरा ध्यान न देने का. इतना ही नहीं, कैप्टन को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से कुछ समय पहले जब कांग्रेस छोड़नी पड़ी, तो उन्होंने अपना अलग दल बनाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ थाम लिया. जबकि 3 विवादित केंद्रीय कृषि कानून लाने वाली भाजपा से पंजाब के किसान ही सबसे अधिक नाराज थे. इस सबका नतीजा उनकी और उनके दल (Punjab Lok Congress) के तमाम प्रत्याशियों की बुरी तरह हार के रूप में सामने आया. 

जबकि अमरिंदर ‘रण के रणनीतिकार’ रहे हैं



Source link

Enable Notifications OK No thanks