कलेक्शन: आरआरआर, बाहुबली और केजीएफ में कौन बना बॉक्स ऑफिस का सुल्तान, यहां पढ़ें साउथ की फिल्मों का पूरा गणित


आज से सात साल पहले भारतीय फिल्म उद्योग में एक बड़े बदलाव की ओर कदम रखा गया था। निर्देशक एस एस राजामौली ने 2015 में ‘बाहुबली’ रिलीज कर पैन इंडिया फिल्म के लिए नया रास्ता बनाया था। हालांकि इस बदलाव की शुरुआत 30 साल पहले निर्देशक मणिरत्नम द्वारा की जा चुकी थी। लेकिन 1992 में आई ‘रोजा’ के बाद शायद ही किसी निर्देशक इस मौके का फायदा उठाया। वहीं एस एस राजामौली ने ‘बाहुबली’ द्वारा बनाए गए माहौल का पूरा-पूरा फायदा उठाते हुए 2017 में ‘बाहुबली 2’ रिलीज कर डाली। और अब धीरे-धीरे प्रशांत नील, सुकुमार जैसे निर्देशक केजीएफ, आरआरआर और पुष्पा जैसे फिल्में ला रहे हैं। 

आज हम आपको 2015 से रिलीज हुईं पैन इंडिया फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन आकंड़ो से यह समझने की कोशिश की जा रही है कि 2015 से 2022 तक साउथ की फिल्मों ने भारत में क्या बदलाव लाया है और हिंदी भाषी लोगों का क्रेज इसके प्रति कितना बदला है। पढ़िए…

एस एस राजामौली की बाहुबली से पहले किसी ने भी पैन इंडिया फिल्म्स की कलपना भी नहीं की थी। यही कारण है कि जब बाहुबली रिलीज हुई तब ट्रेड एनालिस्ट ने इस फिल्म का स्टेट वाइस रिकॉर्ड तक नहीं रखा। हालांकि बाहुबली के बाद से ही इसमें बदलाव देखने को मिला और उसके बाद रिलीज हुईं हर फिल्म का सही रिकॉर्ड दर्ज किया गया। मौजूदा रिकॉर्ड का एनालिसिस करने पर यह सामने आया है कि कर्नाटक, केरल और भारत के शेष राज्यों में केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले दिन आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 1, बाहुबली 2 और पुष्पा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं एपीटीजी, तमिलनाडु और कुल कलेक्शन में आरआरआर आगे निकल गई है।

फिल्म कर्नाटक एपीटीजी तमिलनाडु केरल शेष भारत कुल
आरआरआर 14.5 करोड़ रुपये 102.5 करोड़ रुपये 10 करोड़ रुपये 4 करोड़ रुपये 25 करोड़ रुपये 156 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर 1 16.10 करोड़ रुपये 1.60 करोड़ रुपये 0.40 करोड़ रुपये 1.00 करोड़ रुपये 2.70 करोड़ रुपये 21.80 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर 2 26.40 करोड़ रुपये 31 करोड़ रुपये 8.2 करोड़ रुपये 7.4 करोड़ रुपये 61.5 करोड़ रुपये 134.5 करोड़ रुपये
बाहुबली
बाहुबली 2 19.5 करोड़ रुपये 57 करोड़ रुपये 9.25 करोड़ रुपये 5.25 करोड़ रुपये 60.8 करोड़ रुपये 152 करोड़ रुपये
पुष्पा 6.80 करोड़ रुपये 35.50 करोड़ रुपये 2.50 करोड़ रुपये 4.30 करोड़ रुपये 3.70 करोड़ रुपये 52.80 करोड़ रुपये

नोट: इन डेटा में पहले दिन के कलेक्शन की बात की जा रही है।

वहीं अगर हम भाषा के तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2, बाहुबली 2 और पुष्पा के कलेक्श की बात करें तो तेलुगू भाषा में सबसे ज्यादा आरआरआर को पसंद किया गया है। हिंदी और कन्नड़ में केजीएफ 2 ने बाजी मार ली है। वहीं तमिल और मलयालम में बाहुबली 2 आगे निकल गई है।

फिल्म

तेलुगू

हिंदी

तमिल

मलयालम

कन्नड़

कुल

आरआरआर

103.13 करोड़ रुपये

20.07 करोड़ रुपये

6.5 करोड़ रुपये

3.1 करोड़ रुपये

0.2 करोड़ रुपये

133 करोड़ रुपये

केजीएफ चैप्टर 1

केजीएफ चैप्टर 2

25.8 करोड़ रुपये

53.95 करोड़ रुपये

8.2 करोड़ रुपये

4.9 करोड़ रुपये 

23.15 करोड़ रुपये

116 करोड़ रुपये

बाहुबली

बाहुबली 2

58 करोड़ रुपये

41 करोड़ रुपये

17 करोड़ रुपये

5 करोड़ रुपये

121  करोड़ रुपये

पुष्पा

38.15 करोड़ रुपये

3.33 करोड़ रुपये

2.55 करोड़ रुपये

1.75 करोड़ रुपये

45.78 करोड़ रुपये


नोट: इन डेटा में पहले दिन के कलेक्शन की बात की जा रही है।

यदि अब हम कुल कलेक्शन की बात करें तो अब तक कोई भी फिल्म एस एस राजामौली की फिल्म का मुकाबला नहीं कर पाई है। हालांकि ट्रेड एनालिस्ट उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशांत नील की फिल्म केजीएप चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर एस एस राजामौली की फिल्म को टक्कर दे सकती है।

फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (हिंदी) वर्ल्डवाइड कलेक्शन 
आरआरआर कुल 732.6 करोड़ रुपये 1056.8 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर 1 कुल 185.24 करोड़ रुपये 238.00 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर 2 116.00 करोड़ रुपये (पहला दिन) 159 करोड़ रुपये (पहला दिन)
बाहुबली 118 करोड़ रुपये 650 करोड़ रुपये 
बाहुबली 2 1030.42 करोड़ रुपये 1788.06 करोड़ रुपये
पुष्पा 267.55 करोड़ रुपये 350.1 करोड़ रुपये



Source link

Enable Notifications OK No thanks