Whatsapp पर किसने किया है आपको Block? इस आसान तरीके से कर सकते हैं चुटकियों में पता


नई दिल्ली। Whatsapp चलाते समय आपको कई चीजों का ध्यान रखना होता है। कई बार जाने-अनजाने में आपको कोई ब्लॉक कर देता है, लेकिन इसकी जानकारी आपको नहीं लग पाती है। ये पता करने का भी एक आसान तरीका है। आज हम आपको एक ऐसा ही आसान तरीका है जिससे आप चुटकियों में पता कर सकते हैं कि आपको किसने ब्लॉक किया है। Block पता करने के लिए आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

कैसे पता करें किसने किया है Block-

Block पता करने के लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है। अगर आपको कॉन्टैक्ट की DP नजर नहीं आ रही है तो इसका मतलब है कि आपको उन्होंने ब्लॉक कर दिया है। हालांकि हो सकता है कि इसमें कोई गलती हो रही है। कई बार कॉन्टैक्ट DP हटा देते हैं तो ऐसे में जरूरी नहीं कि आपको ब्लॉक ही कर दिया गया हो। लेकिन ब्लॉक होने के बाद आपको कॉन्टैक्ट का Status भी नजर नहीं आता है। अगर दोनों ही चीजों आपको नहीं दिख रही हैं तो इसका मतलब है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।

साथ ही आप यूजर को मैसेज भेजकर भी पता कर सकते हैं कि आपको ब्लॉक तो नहीं किया गया है। अगर आपका मैसेज डिलीवर हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपको ब्लॉक नहीं किया गया है। लेकिन आपका मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि आप ब्लॉक हो सकते हैं। ब्लॉक होने की स्थिति में आपका मैसेज तक भी डिलीवर नहीं किया जाएगा। लेकिन ऐसी स्थिति हर बार नहीं होने वाली है।

कैसे कर सकते हैं Unblock?

अगर आप किसी को Unblock करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पूरी प्रोसेस फॉलो करना होगा। क्योंकि आप किसी दूसरे के अकाउंट में जाकर खुद को Unblock नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको सामने वाले यूजर से ही गुजारिश करनी होगी। अगर वो चाहेगा तो ही आप Unblock हो सकते हैं। इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। Unblock होने के लिए वो ही अपनी Block List में जाकर आपका नाम हटा सकते हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks