इंग्लैंड को भारत के हाथों मिली हार को मोईन अली ने भविष्य के लिए क्यों बताया अच्छा? जानिए- वजह


लंदन. अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि टी20 सीरीज और पहले वनडे में भारत से मिली हार इंग्लैंड के भविष्य के लिए अच्छी है. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. अली ने कहा कि कई बार हार से अधिक सबक सीखने को मिलता है. भारत के हाथों पहले वनडे में 10 विकेट से मिली हार के बाद मोईन ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम ने 2-1 से जीती थी.

35 वर्षीय मोईन अली ने पत्रकारों से कहा, ‘हम कुछ मैच हार गए जो हमारे लिए अच्छा है. ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उम्मीद है कि हम जीत की राह पर लौटेंगे. इसके यह मायने नहीं है कि हम अभी जीतना नहीं चाहते.’

इसे भी देखें, रोहित शर्मा के शॉट से घायल हुई 6 साल की मीरा, बाद में उससे मिलने पहुंचे भारतीय कप्तान

उन्होंने कहा, ‘कई बार हारना भी अच्छा होता है क्योंकि उससे सबक सीखने को मिलता है.’ नए कप्तान जोस बटलर के साथ इंग्लैंड की यह पहली सीरीज थी.

मोईन ने कहा, ‘वह ठीक हैं और टीम भी अच्छी होगी. कुछ बदलने या घबराने की जरूरत नहीं है. टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं और हमें बस एक इकाई के रूप में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है. हम विश्व कप जीत चुके हैं. हमारे पास कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी वापसी से टीम मजबूत होगी.’

Tags: England Cricket, Hindi Cricket News, IND vs ENG, India Vs England, Moeen ali

image Source

Enable Notifications OK No thanks