प्रेग्नेंट नीना से आखिर सतीश कौशिक क्यों करना चाहते थे शादी? एक्टर के जन्मदिन पर जानें ये बातें



<p style="text-align: justify;">सतीश कौशिक जिन्हें बॉलीवुड के शानदार एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर भी माना जाता है. आज यानी 13 अप्रैल को वो अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सतीश कौशिक को अक्सर फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट और कॉमेडियन की भूमिका में देखा जाता है. ऐसे में वो बेहद ही दमदार एक्टर माने जाते हैं. चाहे कैरेक्टर कॉमिक हो या फिर गंभीर वो हर किरदार में अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए जान फूंक देते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म मौसम से की थी. उसके बाद उन्हें फिल्मों में एक से बढ़कर एक कैरेक्टर प्ले करते हुए देखा गया. फिल्मों के अलावा सतीश कौशिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे. नीना गुप्ता की बुक ‘सच कहूं तो’ पिछले साल लॉन्च की गई थी. इस बुक में नीना गुप्ता ने खुद से जुड़ी कुछ अनकही और अनसुनी बातों का खुलासा किया था.</p>
<p style="text-align: justify;">नीता गुप्ता ने अपनी इस बुक में बताया था कि उन्हें शादी के लिए एक्टर सतीश कौशिक ने प्रपोज किया था, उस दौरान वो प्रेग्नेंट थीं. सतीश चाहते थे कि वो मसाबा के पिता बनें. नीना गुप्ता से सतीश कौशिक ने कहा था- चिंता मत करो, बच्चा अगर डार्क स्किन का पैदा होगा तो कह देना कि वो मेरा है और हम दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ऐसे में शक नहीं होगा किसी को किसी बात पर.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं मसाबा गुप्ता. दोनों का अफेयर काफी लंबे समय तक चला था, हालांकि शादी नहीं कर पाए. अकेले ही नीना ने मसाबा को पाला है. ऐसे में नीना गुप्ता के इस खुलासे पर रिएक्ट करते हुए सतीश कौशिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो नीना की सराहना करते हैं, इस तरह से बिना शादी के बच्चे की परवरिश करना बड़ी बात है. एक सच्चे दोस्त की तरह मैं उनके संग खड़ा रहना चाहता था. अपनी किताब में नीना ने जो भी लिखा है वो सिर्फ एक एक्सप्रेशन के तौर पर ही लिखा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/fad14c763edfc0e573edea76ba9f8677_original.gif" /></p>
<p style="text-align: justify;">सतीश कौशिक ने आगे कहा कि वो नीना को आत्मविश्वास दिलवाना चाहते थे. उस दौरान वो अकेला महसूस कर रही थीं, दोस्त ही दिन के आखिर में सही के लिए खड़े रहते हैं. जब नीना को मैंने शादी के लिए प्रपोज किया था, उस दौरान काफी मिक्स्ड एमोशन्स थे मेरे अंदर. ह्यूमर के साथ इज्जत और बतौर बेस्टफ्रेंड मैं सपोर्ट करना चाहता था. जब नीना को किसी व्यक्ति को सबसे ज्यादा जरूरत थी तो उन्हें मैंने कहा था कि तू चिंता क्यों करती है? मैं हूं न. नीना उस वक्त काफी इमोशनल हो गई थीं. आगे सतीश कौशिक ने कहा कि मेरी दोस्ती 1975 से नीना से है. जब नीना एक्सपेरक्ट कर रही थीं, तो दोनों की बॉन्डिंग और भी ज्यादा मजबूत होती चली गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Alia Ranbir Wedding: आलिया-रणबीर की शादी की डेट आखिरकार हुई कंफर्म! आज से ही शुरू हैं फंक्शन" href="https://www.abplive.com/entertainment/ranbir-kapoor-alia-bhatt-wedding-actress-uncle-robin-bhatt-confirms-date-pre-wedding-functions-starts-from-today-2101220" target="">Alia Ranbir Wedding: आलिया-रणबीर की शादी की डेट आखिरकार हुई कंफर्म! आज से ही शुरू हैं फंक्शन</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="सिर्फ 100 रुपए लेकर मुंबई आए थे ‘भाबी जी घर पर हैं’ के सक्सेना जी, सफलता के लिए खूब बेलने पड़े पापड़!" href="https://www.abplive.com/entertainment/bhabiji-ghar-par-hai-fame-saxena-ji-aka-saanand-verma-struggle-story-2101247" target="">सिर्फ 100 रुपए लेकर मुंबई आए थे ‘भाबी जी घर पर हैं’ के सक्सेना जी, सफलता के लिए खूब बेलने पड़े पापड़!</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

image Source

Enable Notifications OK No thanks