भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए लॉर्ड्स वनडे क्यों बन गया है खास… जानिए हरमनप्रीत कौर की जुबानी


हाइलाइट्स

भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 88 रन से हराया
टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे
सीरीज का तीसरा वनडे लॉर्ड्स में खेला जाएगा

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का कहना है कि अब उनकी टीम के लिए लॉर्ड्स में खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे खास बन गया है. हरमनप्रीत कौर की नाबाद 143 रन की आकर्षक शतकीय पारी और रेणुका सिंह (Renuka Singh) के चार विकेट की मदद से भारत ने दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 88 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद कहा, ‘ लॉर्ड्स वनडे हमारे लिए बहुत स्पेशल है, क्योंकि यह झूलन गोस्वामी का विदाई मैच होगा. और हम चाहते हैं कि बिना किसी दबाव के इस मुकाबले को एंज्वॉय करें. मैं दूसरा वनडे जीतने पर बहुत खुश हूं. और अब हम आखिरी मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहते हैं.’ झूलन इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगी.

यह भी पढ़ें:क्रिकेट के 10 सितारे जो पहली बार T20 World Cup में चमकने को हैं तैयार… जिनका फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

जेल में प्यार … वकील से रचाई शादी, अब तीसरी बार बना पिता, फिल्मी कहानी से कम नहीं पाकिस्तान के पूर्व पेसर की LOVE STORY

भारत ने 1999 के बाद पहली बार इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीता
भारतीय महिला टीम ने इस तरह से इंग्लैंड की धरती पर 1999 के बाद पहली बार वनडे सीरीज जीती. महिला टीम ने 23 साल पहले इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. हरमनप्रीत ने अपनी शतकीय पारी में 111 गेंदों का सामना करके 18 चौके और चार छक्के लगाए. यह उनका वनडे क्रिकेट में पांचवा और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा शतक है. हरलीन देओल ने 58 और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 40 रन का योगदान दिया जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

‘हम यहां सीरीज जीतने आए थे’
बकौल हरमनप्रीत कौर, ‘ हम यहां सीरीज जीतने आए थे. हमारे लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद अहम था. सभी ने बेहतरीन खेल दिखाए. मैंने कप्तानी को हमेशा एंज्वॉय किया है. शुरुआत के 50 रन बनान आसान नहीं था. मैंने क्रीज पर समय बिताया और हरलीन के साथ अहम साझेदारी की. रेणुका से टीम को काफी उम्मीदें हैं. वह हमेशा शुरुआती ब्रेक थ्रू दिलाती है.’ सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 सितंबर को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.

Tags: Harmanpreet kaur, Hindi Cricket News, India Vs England, Jhulan Goswami

image Source

Enable Notifications OK No thanks