विश्व आर्थिक मंच: 2022 वैश्विक युवा नेताओं की सूची जारी, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को भी मिली जगह


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली/जिनेवा
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 20 Apr 2022 03:58 PM IST

ख़बर सुनें

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने साल 2022 के लिए युवा वैश्विक नेताओं की सूची जारी की है। इस सूची में शामिल लोगों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा, एडलवाइज म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता, यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री व डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेडोरोव को भी जगह मिली है। 

बुधवार को सामने आई इस सूची में प्रोफेसर योइची ओकिलाई, संगीतकार और कंपोजर विजम जूब्रान, स्वास्थ्य न्याय अधिवक्ता जेसिका बेकरमैन और एनजीओ की संस्थाप जोया लित्विन का नाम भी शामिल है।

डब्ल्यूईएफ की इस प्रतिष्ठित लिस्ट में स्थान पाने वाले राघव चड्ढा को आप की पंजाब में विशाल जीत के बाद हाल ही में राज्य सभा के लिए चयनित किया गया था। इससे वहले वह नई दिल्ली में पार्टी के विधायक थे। 
 
चड्ढा के अलावा इस सूची में कुछ अन्य भारतीयों को भी जगह मिली है। इनमें एथलीट मानसी जोशी, इनोवेट कोवर्किंग (Innov8 Coworking) के संस्थापक रितेश मलिक, भारतपे के सीईओ सुहैल समीर, शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ मिनीता सिंह और ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन के सीईओ जयदीप बंसल के नाम भी शामिल हैं। 

मई में होने वाली है डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक
22 से 26 मई तक दावोस में मंच की सालाना बैठक होने वाली है। इस बैठक से पहले यह सूची जारी करते हुए डब्ल्यूईएफ ने इसके सदस्यों को 40 वर्ष से कम आयु के दुनिया के सबसे होनहार 109 युवा वैश्विक नेताओं के रूप में बताया है। ये लोग ग्रीन एनर्जी और हेल्थ इक्विटी से लेकर शरणार्थी अधिकार और शिक्षा सुधारों से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

एक बयान में डब्ल्यूईएफ ने कहा कि इससे पहले इस सूची में शामिल होने वाले लोग नोबल पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इन्होंने सरकारों का नेतृत्व किया है, फॉर्च्यून 500 कंपनियों के सीईओ रहे हैं और ग्रैमी अवार्ड के विजेता रहे हैं। 

यंग ग्लोबल लीडर्स के फोरम की बोर्ड सदस्य निकोल श्वाब ने कहा कि डब्ल्यूईएफ इस साल की क्लास ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स का स्वागत करके प्रसन्नता का अनुभव कर रही है। दुनिया की स्थिति को बेहतर करने के लिए इनकी प्रतिबद्धता ऐसे समय में बहुत महत्वपूर्ण है जब सहभागिता की सबसे अधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है।  

2022 लिस्ट में इंपीरियल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की ईशा मानसिंह, अबूधाबी ग्रोथ फंड के मयंक सिंघल, इंदोरमा वेंचर्स पब्लिक कंपनी के यशोवर्धन लोहिया और पैट्रिक जे मैक्गवर्न फाउंडेशन के विलास धर का नाम भी शामिल है। 

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने साल 2022 के लिए युवा वैश्विक नेताओं की सूची जारी की है। इस सूची में शामिल लोगों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा, एडलवाइज म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता, यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री व डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेडोरोव को भी जगह मिली है। 

बुधवार को सामने आई इस सूची में प्रोफेसर योइची ओकिलाई, संगीतकार और कंपोजर विजम जूब्रान, स्वास्थ्य न्याय अधिवक्ता जेसिका बेकरमैन और एनजीओ की संस्थाप जोया लित्विन का नाम भी शामिल है।

डब्ल्यूईएफ की इस प्रतिष्ठित लिस्ट में स्थान पाने वाले राघव चड्ढा को आप की पंजाब में विशाल जीत के बाद हाल ही में राज्य सभा के लिए चयनित किया गया था। इससे वहले वह नई दिल्ली में पार्टी के विधायक थे। 

 

चड्ढा के अलावा इस सूची में कुछ अन्य भारतीयों को भी जगह मिली है। इनमें एथलीट मानसी जोशी, इनोवेट कोवर्किंग (Innov8 Coworking) के संस्थापक रितेश मलिक, भारतपे के सीईओ सुहैल समीर, शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ मिनीता सिंह और ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन के सीईओ जयदीप बंसल के नाम भी शामिल हैं। 

मई में होने वाली है डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक

22 से 26 मई तक दावोस में मंच की सालाना बैठक होने वाली है। इस बैठक से पहले यह सूची जारी करते हुए डब्ल्यूईएफ ने इसके सदस्यों को 40 वर्ष से कम आयु के दुनिया के सबसे होनहार 109 युवा वैश्विक नेताओं के रूप में बताया है। ये लोग ग्रीन एनर्जी और हेल्थ इक्विटी से लेकर शरणार्थी अधिकार और शिक्षा सुधारों से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

एक बयान में डब्ल्यूईएफ ने कहा कि इससे पहले इस सूची में शामिल होने वाले लोग नोबल पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इन्होंने सरकारों का नेतृत्व किया है, फॉर्च्यून 500 कंपनियों के सीईओ रहे हैं और ग्रैमी अवार्ड के विजेता रहे हैं। 

यंग ग्लोबल लीडर्स के फोरम की बोर्ड सदस्य निकोल श्वाब ने कहा कि डब्ल्यूईएफ इस साल की क्लास ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स का स्वागत करके प्रसन्नता का अनुभव कर रही है। दुनिया की स्थिति को बेहतर करने के लिए इनकी प्रतिबद्धता ऐसे समय में बहुत महत्वपूर्ण है जब सहभागिता की सबसे अधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है।  

2022 लिस्ट में इंपीरियल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की ईशा मानसिंह, अबूधाबी ग्रोथ फंड के मयंक सिंघल, इंदोरमा वेंचर्स पब्लिक कंपनी के यशोवर्धन लोहिया और पैट्रिक जे मैक्गवर्न फाउंडेशन के विलास धर का नाम भी शामिल है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks