आपको भी आया घर की छत पर मोबाइल टॉवर लगाने का SMS? भूलकर न करें ये गलती अकाउंट से निकल जाएंगे पैसे


मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर अभी 5G पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। 5G का ट्रायल पूरा होने के बाद इसके आने का इंतजार यूजर्स भी बेसब्री से कर रहे हैं। कुछ स्कैमर्स अब इसी का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि आपको भी ऐसे मैसेज से काफी सतर्क रहने की जरूरत है।

मोबाइल पर आ रहे हैं मैसेज-

स्कैमर्स लोगों को कमाई करवाने का लालच देते हैं और उनकी सभी प्रकार की निजी जानकारी एकत्रित कर लेते हैं। जैसे आपके फोन पर मैसेज आ सकता है, जिसमें दावा किया जाता है कि उन्होंने आपके घर को 5G मोबाइल टॉवर के लिए चुना है। अगर आप इस टॉवर को अपने घर की छत पर लगवाते हैं तो महीने का 30 हजार रुपए मिलेगा। उसके साथ में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करते ही आपके Whatsapp पर एक नया नंबर जुड़ जाता है।

आपको एक App Install करने के लिए कहा जाएगा और इस पर आपको अपने ID-Proof समेत अन्य Documents अपलोड करने के लिए कहा जाता है। स्कैमर आपके दिमाग को गुमराह करने के लिए एडवांस पेमेंट के नाम पर 60 हजार रुपए डालने के लिए कहेगा और Bank Account Detail मांगेगा। साथ ही जिस App को आप मोबाइल में इंस्टॉल करोगे वो एक VPN Connection ऐप होती है।

भारत सरकार ने किया लोगों को सतर्क-

VPN Connect होने के बाद स्कैमर को आपसे OTP भी पूछने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि वो पहले से ही आपके मोबाइल की जानकारी एकत्रित कर पाएगा। इसके बाद वह आपके बैंक से पैसे निकाल लेंगे। ये फ्रॉड कई लोगों के साथ हो चुका है।

भारत सरकार ने भी ग्राहकों से इस प्रकार से फ्रॉड से सतर्क रहने के लिए कहा है। PIB ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगर किसी भी व्यक्ति को ऐसा मैसेज मिलता है तो ये पूरी तरह फेक है। क्योंकि सरकार या कोई नेटवर्क प्रोवाइडर अभी 5G टॉवर इंस्टॉल नहीं कर रहा है। इसलिए ऐसे किसी भी SMS या Email का जवाब न दें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks