Vehicle Insurance : आपको भी कराना है गाड़ी का बीमा तो आज ही खरीदें, जानें कल से कितना बढ़ जाएगा प्रीमियम


नई दिल्‍ली. वाहन मालिकों की जेब पर एक बार फिर भार बढ़ने वाला है. सरकार नए वित्‍त वर्ष से वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस (Third Party Insurance) महंगा करने वाली है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए अब वाहन मालिकों को 17 से 23 फीसदी तक ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. कुछ समय पहले ही रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI के साथ परामर्श कर वित्त वर्ष 202-23 के लिए थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की दरें प्रस्‍तावित की थीं.

सभी प्रकार के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य कराना अनिवार्य है. बीमा की दरें वाहन की इंजन क्षमता के आधार पर निर्धारित की जाती हैं और ये अलग-अलग होती हैं. उच्‍चतम न्‍यायालय के एक आदेश के बाद सितंबर 2018 से बिकने वाले हर चौपहिया वाहन के लिए 3 साल का थर्ड पार्टी बीमा और दोपहिया वाहन के लिए 5 साल का जरूरी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस गाड़ी की बिक्री के वक्त ही होना जरूरी हो गया है.

ये भी पढ़ें :  महंगाई का चौतरफा हमला: गाड़ी में पेट्रोल महंगा, कल से टोल क्रॉस करोगे तो वो भी महंगा

ये होंगी बीमा की नई दरें

1 अप्रैल, 2022 से 1500 CC तक की गाड़ी खरीदने वालों को 1200 रुपए तक ज्यादा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस देना होगा. इसी तरह 150 cc तक के टू-व्हिलर के लिए ग्राहक को 600 रुपए ज्यादा देने होंगे. वहीं पहले खरीदी गई निजी कार का थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस  उनकी इंजन क्षमता के आधार पर ₹7-195 तक बढ़ जाएगा. वहीं दोपहिया वाहनों का बीमा भी 58 रुपये से लेकर 481 रुपये तक महंगा हो जाएगा.

एक हजार सीसी (1000 CC)  कार का पिछले साल थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम 2072 रुपये था, जो कि बढ़ोत्तरी के बाद 2094 रुपये हो जाएगा. इसी तरह 1000 से 1500  सीसी वाले वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा कराने के लिए अब 3221 रुपये की बजाय 3416 रुपये देने होंगे. दो पहिया वाहन चालकों पर भी महंगाई की मार पड़ेगी. अब 150 सीसी से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों के लिए 1,366 रुपये प्रीमियम देना होगा. 350 सीसी से अधिक के वाहनों के लिए प्रीमियम की दर अब 2,804 रुपये सालाना होगी.

ये भी पढ़ें :  A hike: महंगाई भत्ता वृद्धि के बाद कितनी बढ़ेगी आपकी सेलरी, समझिए पूरा हिसाब-किताब

10-15% बढ़ोतरी का था प्रस्ताव

बीमा कंपनियों ने 1 अप्रैल 2020 से मोटर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरों में 10-15% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था लेकिन कोरोना के कारण IRDAI  ने थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस में बदलाव नहीं किया. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में आखिरी बार जून 2019 में बदलाव हुआ था.

Tags: Insurance, Personal finance

image Source

Enable Notifications OK No thanks