ज्यादा ब्याज के लिए इस एनबीएफसी में करा सकते हैं FD, 7 फीसदी तक रिटर्न


नई दिल्ली . क्या आप अच्छे रिटर्न वाली ​फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की तलाश में हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में निवेश आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. यह कंपनी क्रिसिल की एफएएए (FAAA) रेटिंग वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की पेशकश कर रही है.

एफएएए रेटिंग से आपका पैसा सुरक्षित रहता है. महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MMFSL) सीनियर सिटीजन को 0.25 फीसदी तक अधिक, जबकि महिंद्रा समूह की सभी कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिवारों को 0.35 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर देती है. इस स्कीम का नाम समृद्धि फिक्स्ड डिपॉजिट है.

महिंद्रा फाइनेंस कंपनी ने पिछले महीने 27 मई को फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों को संशोधित किया है. इसके तहत कस्टमर्स को उनकी डिपॉजिट पर अधिकतम 7 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड चार प्रकार की फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश करती है. इनमें धनवृद्धि संचयी यानी कम्युलेटिव स्कीम, धनवृद्धि नॉन-कम्युलेटिव स्कीम, समृद्धि कम्युलेटिव और नॉन-कम्युलेटिव स्कीम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- DCB बैंक से लोन लेना होगा महंगा, MCLR को 0.23 फीसदी बढ़ाया

धनवृद्धि कम्युलेटिव स्कीम
महिंद्रा फाइनेंस कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट के इस ऑप्शन पर 30 महीने की मैच्योरिटी अवधि
में 6.55 फीसदी जबकि 42 महीने की अ​वधि में 6.8 फीसदी ब्याज दर दे रही है. इसमें कम से कम 5,000 रुपये डिपॉजिट करना होगा. सीनियर सिटीजन को 0.2 फीसदी अधिक ब्याज दिया जा रहा है.

धनवृद्धि नॉन-कम्युलेटिव स्कीम
इस स्कीम के तहत 50 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकते हैं. इस स्कीम में भी मैच्योरिटी अवधि 30 और 42 महीने है. इसमें डिपॉजिट की मिनिमम अमाउंट 50,000 रुपये है. 30 महीने की डिपॉजिट पर 6.55 फीसदी जबकि 42 महीने की अ​वधि में 6.80 फीसदी ब्याज दर है. सीनियर सिटीजन को इसमें भी 0.2 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलता है. इसमें रकम आप कंपनी की वेबसाइट के ​जरिये निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी, पेमेंट फेल होने पर तत्काल होगा समाधान

समृद्धि कम्युलेटिव स्कीम
इसमें आप 50 लाख रुपये तक ऑनलाइन और ऑफलाइन डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें निवेश की अवधि 1 साल से 5 साल तक है. जहां तक ब्याज दर का सवाल है, कंपनी इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी से 7 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 0.25 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलता है. इसमें आपको कम से कम 5,000 रुपये जमा करने होंगे.

समृद्धि नॉन कम्युलेटिव स्कीम
इस स्कीम में आपको कम से कम 50 हजार रुपये डिपॉजिट करने होंगे. इसकी मैच्योरिटी अवधि 1 साल से 5 साल तक है. वहीं, ब्याज दरें 5.65 फीसदी से लेकर 6.9 फीसदी तक है. सीनियर सिटीजन को 0.25 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है. यहां आपको बता दें कि कम्युलेटिव (cumulative) फिक्स्ड डिपॉजिट में में ब्याज किस्तों में भुगतान नहीं किया जाता, बल्कि यह मेच्योरिटी पर प्रिंसिपल राशि के साथ मिलता है.

Tags: Business news in hindi, Fixed deposits, Interest Rates

image Source

Enable Notifications OK No thanks