‘तूने मेरे करियर की धज्जियां उड़ा दीं, मेरी ईमेज खराब कर दी’, तेजस्वी पर ये आरोप लगाते हैं करण!


Karan Kundrra Tejasswi Prakash Interview: बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की लव स्टोरी ने सभी दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था. अब रियलिटी शो खत्म होने के बाद एक्टर्स भी रियल लाइफ में आ गए हैं. ऐसे तो करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra and Tejasswi Prakash) अक्सर साथ में स्पॉट भी किए जा रहे हैं लेकिन हाल ही में नागिन 6 की एक्ट्रेस ने ऐसा इंटरव्यू दिया है जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash Boyfriend) ने इंटरव्यू में बताया कि करण कुंद्रा (Karan Kundrra Girlfriend) उनसे कहते हैं, कि तूने मेरे करियर की धज्जियां उड़ा दी हैं. 

तेजरान (#Tejran) के फैंस को राहत की सांस आए इसलिए यहां सस्पेंस खत्म करते हुए बता देते हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. दरअसल, तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने हाल ही में बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में अपने और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के रिश्ते के बारे में कई बातें बताई हैं. तेजस्वी ने अपने और करण कुंद्रा (Tejasswi and Karan Kundrra) के रिश्ते पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘करण खुद अपने बर्ताव को लेकर हैरान हैं. करण अक्सर उनसे कहते हैं कि वह सरप्राइज हैं क्योंकि उन्होंने कभी सोचा नहीं था वह कभी रिलेशनशिप में बेबी टॉक्स करेंगे, लेकिन आज वह लड्डू और बेबी कहकर बात करते हैं.’ 


तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash Interview) ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि करण उनसे कहते हैं, ‘मेरा पूरा इमेज खराब हो गया है, मेरा एंग्री यंग मैन का इमेज था, तूने मेरे करियर की धज्जियां उड़ा दी हैं, अभी लोग मुझे सन्नी बुलाते हैं.’ तेजस्वी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) संग अपने रिश्ते को फ्लॉन्ट करते हुए खुशी से कहती हैं ‘वह बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि उन्हें करण कुंद्रा मिले.’ तेजस्वी प्रकाश के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनेचुरल टीवी सीरियल नागिन की सीरिज 6 (Naagin 6) में लीड रोल निभाती नजर आएंगी.   

Gehariyaan: एक दूसरे के प्यार में Beqaaboo हुए Deepika Padukone और Siddhant Chaturvedi, फिल्म के ये सीन्स दे रहे हैं वैलेंटाईन वाली फील 

Deepika Padukone से लेकर Sonakshi Sinha तक…ये हैं बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने फिल्मों में पहने सबसे महंगे कपड़े



image Source

Enable Notifications OK No thanks